माधुरी दीक्षित ने संघर्षों और चुनौतियों का किया आभार, बोलीं-आज जो हूं इन्हीं से
- 90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से अलग पहचान और मुकाम हासिल की. उनकी फिल्में और गाने आज भी नए लगते हैं. माधुरी खुद भी इतनी खूबसूरत लगती हैं कि आज की एक्ट्रेसस को टक्कर देती है. आज भी उनकी अदाओं और खूबसूरती के लोग कायल हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने लगभग 37 साल फिल्म इंडस्ट्री को दिए और आज भी वह फिल्मों में सक्रिय हैं. अपनी तमाम फिल्मों से उन्होंने अलग पहचान बनाई और बेहतरीन एक्टिंग के साथ कई फिल्मों को हिट बना दिया. पर्दे पर माधुरी की एक अदाओं के लोग कायल हो जाया करते थे. ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने डांस से भी वह दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दिया करती थीं.
धक धक करने लगा, एक दो तीन , मार डाला और आजा नचले जैसे कई गाने हैं जिसे माधुरी के आइकॉनिक सॉन्ग माने जाते हैं.आज माधुरी का नाम बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस के तौर पर लिया जाता है. माधुरी अपनी इस कामयाबी का श्रेय किस देती है इस बात को जान आप और भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल माधुरी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं लेकिन इस बार उनके कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा.
कियारा आडवाणी के बर्थडे पर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने दिया ये खास गिफ्ट
माधुरी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- मैं उन संघर्षों क लिए आभारी हूं जिन्होंने मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आ रही है.फोटो में वह हमेशा की तरह बेहद बोल्ड और स्टनिंग लग रही है. उन्हें इस लुक में देख ऐसा लग रहा है कि वह आज के जमाने की एक्ट्रेस हैं.
अबोध फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली माधुरी ने बॉलीवुड में हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी. उन्होंने तेज़ाब,अबोध, त्रिदेव, राम-लखन,प्रेम ग्रन्थ, हम आपके हैं कौन, हम तुम्हारे हैं सनम,दिल तो पागल है, देवदास, अंजाम, बेटा,दिल, राजा, लज्जा, खलनायक,किशन-कन्हैया, घरवाली-बाहरवाली, कोयला, मृत्युदंड, दीवाना मुझसा नहीं,सैलाब,वर्दी,देवदास, आज नचले, गुलाब गैंग जैसे कई ब्लॉक बस्टर फिल्मों में काम किया.
शिल्पा के बाद सुपर डांसर4 के लिए रवीना को किया गया अप्रोच, एक्ट्रेस ने किया मना!
अन्य खबरें
शिल्पा के बाद सुपर डांसर4 के लिए रवीना को किया गया अप्रोच, एक्ट्रेस ने किया मना!
कियारा आडवाणी के बर्थडे पर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने दिया ये खास गिफ्ट
श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किया क्लीवेज,40 की उम्र में ऐसा बोल्डनेस देख फैंस हैरान
मोनालिसा का बोल्ड लुक फैन्स को बना रहा दीवाना, देखें लेटेस्ट फोटो