47 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने लाल जोड़ा पहन मचाई खलबली, फैंस पूछने लगे शादी की डेट
- ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का ब्राइड लुक सभी को हैरान कर रहा है. सुर्ख लाल जोड़े में वह बेहद खूबसूरत लग रही है. 47 की उम्र में भी उनका ये अंदाज देख लोग चाहकर भी अपनी नजरें उनसे हटा नहीं पा रहे.

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भले ही पर्दे पर कम ही नजर आती हों लेकिन लाइमलाइट में खूब बनी रहती है. अफेयर से लेकर अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर मलाइका सुर्खियों में छाई रहती है. 47 की उम्र में भी वह बेहद गॉर्जियिस और फिट दिखती है. यही कारण है कि उन्हें बोल्ड लुक्स की क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. हाल ही में मलाइका The Jio World Centre में लैक्मे फैशन वीक का हिस्सा बनीं. इस दौरान उन्होंने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहन रैंप वॉक किया. अपनी खूबसूरती से उन्होंने एक तरफ खूब तारीफें बटोरीं तो दूसरी ओर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
मलाइका लाल रंग के खूबसूरत जोड़ें में बेहद हसीन लग रही थी. ये लंहगा केलक्शन को गुजरात के फैशन डिजानर अनु क्रिएशन का है. लहंगे में चांदी के धागे से फ्लोरल मोटिफ्स बने थे, जिसे सजाने के लिए 3डी एमब्लिशमेंट्स का इस्तेमाल किया गया. लहंगे की हेमलाइन में हेवी वर्क है, जिसमें मोर-हाथी और फ्लोरल की शानदार एम्ब्रोइडरी की गई.ब्लाउज का बैकलेस डिजाइन उन्हें बेहद बोल्ड लुक दे रहा है.
अर्जुन कपूर द लेडी किलर फिल्म में आएंगे नजर, दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज
लाल जोड़े में मलाइका की ये फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 47 की उम्र में मलाइका को लाल जोड़े में देख सभी हैरान रह गए. फैंस कमेंट में उनसे शादी की डेट पूछने लगे. दरअसल मलाइका अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में रहती है. लेकिन अबतक दोनों ने शादी को लेकर कुछ खुलासा नहीं किया. ऐसे में मलाइका को लाल जोड़ें में दुल्हन के रूप में देख सभी को एक पल के लिए ऐसा लगा कि वह अर्जुन कपूर संग शादी की तैयारी कर रही है.
सलमान खान और आयुष शर्मा की अंतिम इस दिन होगी रिलीज, जॉन की सत्यमेव जयते 2 से होगी टक्कर
अन्य खबरें
दुल्हन की तरह सज-धजकर मलाइका अरोड़ा ने लक्मे फैशन वीक में किया रैंप वॉक- Video
शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नहीं मिली राहत, 13 अक्टूबर को होगी जमानत पर सुनवाई
अर्जुन कपूर द लेडी किलर फिल्म में आएंगे नजर, दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज
राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म हम दो हमारे दो का मजेदार ट्रेलर रिलीज