बर्थडे गर्ल मौनी रॉय की खूबसूरत फोटो और दिलकश अदाओं से नजरें हटाना होगा मुश्किल
- मौनी रॉय उन एक्ट्रेस में से एक है, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती के कारण जल्द ही छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय किया. आज मौनी रॉय अपना 35 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. मौनी इस बार मालदीव में अपना जन्मदिन मना रही है.

मौनी रॉय फिलहाल मालदीव में हैं और इसबार का बर्थडे वह अपने दोस्तों के साथ वहीं सेलिब्रेट करेंगी. वह लगातार अपने मालदीव वेकेशन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. उन्होंने एक वीडिय शेयर की है, जिसमें वह यॉट में नजर आ रही है.इस वीडियो में काफी खुश और रिलेक्स दिख रही है.
लोग उनकी एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती के भी कायल हैं. हमेशा ही सोशल मीडिया पर मौनी अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है. वह हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती है. फिर चाहे वह साड़ी में हो, वेस्टर्न हो या कोई और. फैंस उनके हर लुक और अदाओं को देख क्रेजी हो जाते हैं.
पलक तिवारी ने स्टाइलिश लुक से चुराया फैंस का दिल, देखें फोटो
35 साल की मौनी रॉय ने कई टीवी शो में काम किए हैं. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एकता कपूर के पॉपुलर धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहु थी से की थी. वह टीवी जगत का जाना माना नाम है. इसके साथ ही वह गोल्ड, केएफजी और मेड इन चाइना जैसी फिल्मों में नजर आई. आज छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक मौनी रॉय राज करती हैं.
पूछताछ के दौरान NCB अफसरों ने दीपिका पादुकोण के सामने तीन बार जोड़े हाथ!
अन्य खबरें
रितेश पांडे का भोजपुरी गाना 'करुआ तेल 2' नहीं देखा तो क्या देखा
निरहुआ और आम्रपाली दुबे के लव दहेज गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
पवन सिंह और मोनालिसा के इस गाने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देखा जा रहा बार-बार
अक्षरा सिंह के नए गाने अरे वाह को सुन फैंस ने कहा- कहीं पवन सिंह के लिए तो नहीं