अमरूद चुराते हुए ऐसे पकड़ी गईं निधि झा, फिर क्यूट स्माइल दे बचकर निकलीं
- भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में निधि एक पेड से अमरूद तोड़ते हुए नजर आ रही हैं और साथ ही पीछे से किसी की आवज आ रही न तोड़ने के लिए. वीडियो में निधि की क्यूट स्माइल उनके तमाम फैंस को काफी भा रही है और अपना दीवाना बना रही है. आप देखें वीडियो.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लूलिया के नाम से जानी जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस निधि का क्यूट अंदजा उनके फैंस काफी पसंद आता है. ऐसा ही एक बार फिल्म क्यूट अंदाज के साथ निधि ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में निधि किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान थोड़ी मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. जी हां, वीडियो में निधि अपने सेट के पास लगे अमरूद के पेड़ के से अमरूद तोड़ते हुए नजर आ रही हैं. साथ ही पीछे से किसी आवाज आ रही है जो उनको बोलता है कि ‘बस करो… और मत तोड़ो. आपका शॉट रेडी है. चलो.’ इसके बाद निधि बेहद ही क्यूट सी स्माइल देती हुए नजर आती हैं और साथ ही अपने हाथ में तोड़े हुए अमरूद दिखाती हैं.
निधि के इस वीडियो पर अब तक काफी सारे व्यूज आ चुके हैं. साथ ही फैंस उनके इस मस्तीभरे अंदाज को काफी पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो पर अब तक काफी सारे व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. फैंस उनकी काफी तारफें कर रहे हैं. साथ ही उनको बोल रहे कि वो उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं निधि ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘Haaye में चोरी करते हुए पकड़ी गयी. इनकी तो नज़र ही नही हटती मुझसे @yashkumarr12 nemoo.’ इसके अलावा निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इससे पहले भी निधि ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो सफेंद रंग के सूट में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
फैंस को निधि का हर एक अंदाज काफी पसदं आता है. उनकी अस सादगी भरी फोटो पर भी काफी सारे लाइक और कमेंट्स देखने को मिले थे. वहीं अगर निधि झा के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म गदर से की थी. उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके बाद निधि ने एक के बाद एक कई फिल्में की. ट्रक ड्राइबर 2, सत्या, गैंगेस्टर दुल्हनिया, शंकर जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग की अलग छाप छोड़ी. फिल्मों में काम करने पहले निधि छोटे पर्दे भी काम कर चुकी हैं. वह बालिका वधू, आहट, सावधान इंडिया जैसे कई टीवी शो में काम कर चुकीं हैं.
अन्य खबरें
‘नागिन’ 5 फेम सुरभि चंदना के साड़ी लुक के दीवाने हुए फैंस, देखें फोटोज़
पाखी हेगड़े और रवि किशन का आइटम नंबर यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल, देखें वीडियो
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के इस रोमांटिक गाने सोशल मीडिया पर ऐसे लगाई आग
सोशल मीडिया पर मौनी रॉय का किलर लुक मचा रहा हंगामा, देखें फोटो