अरविंद अकेला कल्लू संग पल्लवी गिरी ने किया इस गाने पर जमकर डांस
- भोजपुरी एक्ट्रेस पल्लवी गिरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी गायकी के जादू से सबका दिल जीत लेने वाले अरविंद अकेला कल्लू के साथ उनके मशहूर गाने "जीए न देबू का हो पतर को" पर डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट की हुई है. जो फैंस को इतनी पसंद आई है की तेजी से वायरल भी होने लगी है.

भोजपुरी के जाने माने सिंगर और सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू हमेशा से अपने फैंस के चहेते बने रहते है. अरविंद अकेला कल्लू के गाने रीलीज होने से पहले ही सुपरहिट साबित हो जाते है. इतना करबड़स प्यार अरविंद अकेला कल्लू को दर्शकों द्वारा मिलता रहा है. अरविंद अकेला कल्लू के फैंस सिर्फ भोजपुरी दर्शक नहीं है. बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सारे अन्य सेलेब्स भी अरविंद अकेला कल्लू की गायकी और एक्टिंग के कायल है.
ऐसे में ही भोजपुरी सिनेमा जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस पल्लवी गिरी ने अरविंद अकेला कल्लू के गाने के प्रति अपनी पसंद जाहिर की है. पल्लवी गिरी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे है.भोजपुरी सिनेमा जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस पल्लवी गिरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में पल्लवी गिरी अरविंद अकेला कल्लू के साथ उनके गाने "जीए न देबू का हो पतर को" पर डांस करते हुए दिखाई दे रहें है.
बारिश होते ही 'टिप-टिप बरसा' पर जंगल में डांस करने लगीं रवीना टंडन, वीडियो वायरल
इस वीडियो में पल्लवी गिरी नीली साड़ी पहने बड़ा ही जबदस्त अदाओं का जलवा बिखेर रहीं है. वहीं अरविंद अकेला कल्लू भी रेड कलर की टी शर्ट पहने अपने डैशिंग लुक और डांस से अपने फैंस का दिल जीत रहें है. लोगों को दोनो का यह विडियो बहुत पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस पल्लवी गिरी और अरविंद अकेला कल्लू का यह विडियो बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. जिसे फैंस बहुत ही पसंद कर रहा है.
अन्य खबरें
अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' में हो सकती है तोड़फोड़, BMC ने भेजा नोटिस
चर्चा में है दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट लुक, आखिर क्या है खास !