पायल रोहतगी ने NCB को कहा बॉलीवुड का खिलाड़ी, बोलीं- ड्रग्स का इस्तेमाल और धंधा करने वाले को पकड़े
- एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने एनसीबी से कहा है कि बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं,जो ड्रग्स का इस्तेमाल भी करते हैं और बेचते भी हैं. पायल ने एनसीबी से उन्हें पकड़ने की गुजारिश की.

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी फिलहाल एक आपत्तिजन टिप्पणी को लेकर चर्चा में बनी हुई है, जिसे लेकर उनके खिलाफ पुणे में केस भी दर्ज किया गया है. पायल पर महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी , राजीव गांधी और कांग्रेस फैमली पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. इस मामले को लेकर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 500, 505/2, और 34 के तहत खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस बीच पायल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में पायल रोहतकी एनसीबी को बॉलीवुड का खिलाड़ी बता रही हैं. उन्होंने वीडियो में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं, जिसमें इंडस्ट्री के लोगों के नाम सामने आए. उन्होंने कहा अभी भी बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो ड्रग्स का इस्तेमाल भी करते हैं और बेचते भी है. पायल ने एनसीबी को उन्हें पकड़ने की गुजारिश की है.
Drugs Case: अरमान कोहली के बाद 2 विदेशी ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार, NCB ने पांच जगह की ताबड़तोड़ छापेमारी
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूक की मौत के बाद ड्रग्स एंगल से इस केस की जांच की जाने लगी तो, कई जाने माने नाम सामने आए. इसके बाद एनसीबी ने अपनी छानबीन तेज की और रोजाना ड्रग्स केस को लेकर नए नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में एक्टर अरमान कोहली को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया.
बीते दिन ड्रग्स मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल जैसे कई नामचीन सेलेब्स से पूछताछ की गई. अभी भी ड्रग्स लेने और इसकी खरीद फिरोख्त को लेकर कई नाम एनसीबी के रडार पर हैं.