पूजा बेदी को चुभ रही कोविड-19 वैक्सीन की सुई, दागे कई सवाल बताया बकवास

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 26th Aug 2021, 1:10 PM IST
  • एक्ट्रेस पूजा बेदी ने भारत में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण को अतार्किक और भयावह बताया. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए पूजा बेदी ने ये बात कही,जिसके बाद से एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं. 
पूजा बेदी ने वैक्सीन पर दागे कई सवाल बताया बकवास. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर वह खूब चर्चा में बनी रहती है. एक बार फिर से एक्ट्रेस कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में हैं. उन्होंने भारत में हो रही कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को अतार्किक और भयावह बताया. पूजा बेदी बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती है. 

एक बार फिर एक्ट्रेस ने कोरोना वैक्सीनेश को लेकर ट्वीट किया है. इससे पहले भी पूजा बेदी वैक्सीनेश अभियान को लेकर कई ट्वीट कर चुकी है. उन्होंने भारत में हो रहे कोविड -19 वैक्सीनेश अभियान के खिलाफ सरकार पर निधाना साधते हुए कहा कि, सरकार को उन लोगों पर ध्यान देने की अधिक जरूरत है जिनके पास COMBORBITIES हैं और जो जोखिम वर्ग में आते हैं.

पूजा बेदी अपने ट्वीट में लिखती हैं- 'अगर 99% लोग वैक्सीन के साथ या उसके बिना कोविड से बचे हैं, तो सरकार को उन लोगों को अलग करने, वैक्सीनेशन करने और मास्क पहनाने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, जिनके पास कोमार्बिड हैं और जो जोखिम वर्ग में आते हैं. पूरी दुनिया का वैक्सीनेशन नहीं! और निश्चित रूप से बिना वैक्सीनेशन वालों के साथ भेदभाव नहीं! यह 'भयानक' और 'बेवजह' !'

एक्सीडेंट के बाद ठीक होकर काम पर लौटे अभिषेक बच्चन, सर्जरी की फोटो शेयर कहा- मर्द को दर्द नहीं होता!

एक्ट्रेस ने एक ट्विटर यूजर को भी वैक्सीन को लेकर करार जवाब दिया, जिसने उनकी तुलना एक व्हाट्सएप ग्रुप मैसेज से करते हुए उन्हें ट्वीट बंद कर चुप रहने की सलाह दी थी.

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर वैक्सीनेशन अभियान चला रही है. लोगों में कोरोना वैक्सीन एक उम्मीद बनकर आई है. आम लोग से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स वैक्सीन लगवाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

‘शेरशाह’ देखने के बाद कंगना रनौत ने की सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ, करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी है फिल्म

 

अन्य खबरें