पूजा बेदी को चुभ रही कोविड-19 वैक्सीन की सुई, दागे कई सवाल बताया बकवास
- एक्ट्रेस पूजा बेदी ने भारत में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण को अतार्किक और भयावह बताया. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए पूजा बेदी ने ये बात कही,जिसके बाद से एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर वह खूब चर्चा में बनी रहती है. एक बार फिर से एक्ट्रेस कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में हैं. उन्होंने भारत में हो रही कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को अतार्किक और भयावह बताया. पूजा बेदी बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती है.
एक बार फिर एक्ट्रेस ने कोरोना वैक्सीनेश को लेकर ट्वीट किया है. इससे पहले भी पूजा बेदी वैक्सीनेश अभियान को लेकर कई ट्वीट कर चुकी है. उन्होंने भारत में हो रहे कोविड -19 वैक्सीनेश अभियान के खिलाफ सरकार पर निधाना साधते हुए कहा कि, सरकार को उन लोगों पर ध्यान देने की अधिक जरूरत है जिनके पास COMBORBITIES हैं और जो जोखिम वर्ग में आते हैं.
पूजा बेदी अपने ट्वीट में लिखती हैं- 'अगर 99% लोग वैक्सीन के साथ या उसके बिना कोविड से बचे हैं, तो सरकार को उन लोगों को अलग करने, वैक्सीनेशन करने और मास्क पहनाने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, जिनके पास कोमार्बिड हैं और जो जोखिम वर्ग में आते हैं. पूरी दुनिया का वैक्सीनेशन नहीं! और निश्चित रूप से बिना वैक्सीनेशन वालों के साथ भेदभाव नहीं! यह 'भयानक' और 'बेवजह' !'
एक्सीडेंट के बाद ठीक होकर काम पर लौटे अभिषेक बच्चन, सर्जरी की फोटो शेयर कहा- मर्द को दर्द नहीं होता!
If 99% survive covid with or without the vaccine.. the govt needs to focus on isolating, vaccinating & masking THOSE who have COMBORBITIES & are in the risk bracket.
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) August 26, 2021
NOT VACCINATE the whole world!
& certainly not discriminate against unvaccinated! It's illogical & Sinister!
एक्ट्रेस ने एक ट्विटर यूजर को भी वैक्सीन को लेकर करार जवाब दिया, जिसने उनकी तुलना एक व्हाट्सएप ग्रुप मैसेज से करते हुए उन्हें ट्वीट बंद कर चुप रहने की सलाह दी थी.
Pooja, if we had to hear half-baked, half-assessed arguments against #CovidVaccine, we will log in to our Whatsapp groups.
— Tanish Ganjoo (@TanishGanjoo) August 23, 2021
Do us a favour, please shut up @poojabeditweets pic.twitter.com/BYFxqW6m3v
कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर वैक्सीनेशन अभियान चला रही है. लोगों में कोरोना वैक्सीन एक उम्मीद बनकर आई है. आम लोग से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स वैक्सीन लगवाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
अन्य खबरें
प्रेग्नेंट नुसरत जहां अस्पताल में भर्ती, किसी भी समय हो सकती है बच्चे की डिलीवरी
ड्रग्स केस: रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती समेत 10 लोगों को ईडी ने भेजा समन