मोहब्बतें गर्ल प्रीति झिंगयानी ने ठुकराया बिग बॉस-15 का ऑफर, बताई ये वजह

Deepakshi Sharma, Last updated: Wed, 15th Sep 2021, 1:55 PM IST
  • 3 अक्टूबर से बिग बॉस 15 की शुरुआत होने वाली है. इस शो का हिस्सा बनने के लिए एक्ट्रेस शमिता शेट्टी की को स्टार प्रीति झंगियानी को ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. ऐसा करने के पीछे उन्होंने एक बड़ी वजह भी बताई है.
प्रीति झिंगयानी ने ठुकराया बिग बॉस-15 का शो

3 अक्टूबर से बिग बॉस 15 शुरू होने जा रहा है. इस शो के नए सीजन के लिए सिलेब्रिटीज को अप्रोच करना शुरू कर दिया गया है. हाल ही में ऐसी खबर सामने आई थी कि शो के नए सीजन के लिए टीना दत्ता, मानव गोहिल, सिंबा नागपाल और रीम शेख को अप्रोच किया था. इतना ही नहीं बिग बॉस ओटीटी की कंस्टेंट और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी की को स्टार प्रीति झंगियानी को भी बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने के लिए ऑफर दिया गया है, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया है.

प्रीति झंगियानी ने इस बात का खुलासा एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में किया. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से लगातार उन्हें बिग बॉस के ऑफर मिल रहे है. लेकिन उन्होंने वो सभी ऑफर ठुकरा दिए. इस बार भी उन्हें शो की क्रिएटिव टीम से फोन आया लेकिन उन्होंने ये ऑफर नहीं लिया. जब इस बात की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि वह बिग बॉस के घर में दो दिन भी नहीं रह सकती हैं. ये उनके बस की बात नहीं है. यही वजह है कि वो हर साल इस शो को करने से मना कर देती है.

Pippa First Look: ईशान खट्टर-मृणाल ठाकुर की 'पिप्पा' की शूटिंग अमृतसर में शुरू, देखें फिल्म की पहली झलक

प्रीति झंगियानी से जब शमिता शेट्टी के गेम प्लान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बिग बॉस को बिल्कुल भी नहीं देखती हैं. इसीलिए उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता है. उन्होंने कहा कि शमिता के साथ उनकी बॉन्डिंग भी इतना गहरी नहीं है. लेकिन इसके बावजूद वो चाहती है कि शमिता बिग बॉस ओटीटी को जीतें.

सनी कौशल-राधिका मदान की 'Shiddat' का टाइटल सॉन्ग रिलीज, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस ऑटीटी का फिनाले 18 सितंबर को है. शो में इस वक्त शमिता शेट्टी, राकेश बापट, निशांत भट्ट, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन हैं. वही, दूसरी ओर 3 अक्टूबर से बिग बॉस 15 शुरू हो रहा है, जिसमें इस बार एक्ट्रेस रेखा भी हिस्सा होगी. जोकि ट्री ऑफ फॉर्च्यून का हिस्सा होंगी.

अन्य खबरें