राखी सावंत ने रितेश संग अपनी शादी को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 9:02 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस और कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने बिग बॉस 14 के एक एपिसोड में अपनी शादी को लेकर एक नया खुलासा किया. राखी सावंत ने बताया की पति उनके रितेश पहले से ही शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है. यह कहकर राखी सावंत राहुल वैद्य के सामने रोने लगी.
राखी सावंत का खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस डांसर कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत जबसे बिग बॉस 14 में एंट्री ली है. लोगों को उनका एंटरटेनमेंट बहुत पसंद आ रहा है. शो के दर्शकों को राखी ने अपने एंटरटेनमेंट के द्वारा अपनी और आकर्षित किया है. राखी सावंत ने इस शो में अपनी शादी को लेकर कई खुलासे भी किए हैं. राखी सावंत को आए दिन उनकी शादी को लेकर उनसे सवाल किए जाते हैं. 

राखी सावंत कहती हैं कि उनका पति रितेश है. राखी सावंत ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सारी बातें इस शो के द्वारा नेशनल टीवी पर सारी जनता को बताया है. अभी हाल ही में बिग बॉस 14 के एक एपिसोड में राखी सावंत ने अपनी शादी को लेकर बहुत ही चौका देने वाला खुलासा किया है.

ऑनलाइन ट्रोल्स और नफरत को लेकर अनन्या पांडे ने कही ये बड़ी बात

बिग बॉस सौदा के 1 एपिसोड में राखी सावंत ने राहुल वैद्य के सामने अपने पति रितेश के साथ शादी को लेकर एक बात करते-करते रोते हुए दिखाई दे राखी सावंत राहुल वैद्य से यह कहती हैं कि उनके पति रितेश से राखी सावंत ने शादी की है वह पहले से ही शादीशुदा इंसान था और एक बच्चा भी था जिसका पता राखी सावंत को रितेश से शादी होने के बाद चला यह कहते कहते हैं राखी सावंत राहुल वैद्य के सामने जोर-जोर से रोती हुई दिखाई दी.

 

अन्य खबरें