80 साल की बुजुर्ग बनीं राखी सावंत, ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना होगा मुश्किल
- एक्ट्रेस राखी सावंत अपने नए लुक को लेकर खूब चर्चा में है. इसमें वह 80 साल की बुजुर्ग लग रही है. राखी की फोटो देख उन्हें पहचानना मुश्किल है. राखी का ये ट्रासफॉर्मेशन एस्थेटिक मेकअप के जरिये किया गया है.

राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से जाना जाता है. अपने अलग अलग अंदाज और बयानबाजी को लेकर वह लाइमलाइट में बनी रहती है. वैसे तो राखी सावंत सोशल मीडिया पर अपनी फोटो वीडियो को लेकर खूब छाई रहती है. लेकिन इस बार उन्होंने ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें उनका लुक देख पहचानना मुश्किल है.फैंस भी उनकी ये हालत देख हैरान रह गए. राखी सावंत 80 साल की बूढ़ी बुजुर्ग महिला के रूप में नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटो खूब वायरल हो रही है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है राखी के इस बुजुर्ग अवतार की सच्चाई.
राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो पोस्ट की उसमें वह बूढ़ी महिला के रूप में दिख रही है. राखी के चेहरे पर झुर्रियां है और उन्होंने काले रंग का बड़ा सा चश्मा भी लगाया है. उनके पूरे बाल सफेद दिख रहे है और उन्होंने अपनी नेक पर बैंडेज पहना है. फोटो को शेयर कर वो लिखती है- सोनी सब टीवी के बेगम बादशाह शो में मुझे 80 साल पुराना लुक देने के लिए धन्यवाद रोहित भाई.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई थ्रिलर फिल्म 'अद्भुत' का ऐलान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
दरअसल राखी सावंत एक नए प्रोजोक्ट पर काम कर रही है, जिसके लिए उन्होंने ये ट्रांसफॉर्मेशन कराया है. राखी जल्द ही इस लुक के साथ सोनी सब टीवी के शो बेगम बादशाह में नजर आएंगी.राखी का ये ओल्ड ऐज लुक एस्थेटिक मेकअप के जरिये किया गया है.
काम को लेकर बात करें तो राखी भले ही पर्दे पर ज्यादा नजर नहीं आती है, लेकिन अपने ड्रामे के कारण वह खूब लाइमलाइट में बनी रहती है. बिग बॉस 14 में भी राखी सावंत ने खूब एंटरटेन किया था. इसके राखी ने बिग ब़ॉस 15 में अपने पति रितेश के साथ जाने की इच्छा जाहिर की थी.
डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने चुपके से श्वेतांबरी सोनी संग की दूसरी शादी, एक साल बाद सामने आया सच
अन्य खबरें
डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने चुपके से श्वेतांबरी सोनी संग की दूसरी शादी, एक साल बाद सामने आया सच
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई थ्रिलर फिल्म 'अद्भुत' का ऐलान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म