कुंभ के भीड़ को देखकर बोलीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, महाकुंभ महामारी का सुपर स्प्रेडर
- एक तरफ पुरे देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है, तो वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ऋचा चड्ढा का गुस्सा फूटा है. ऋचा के मुताबिक महाकुंभ महामारी का सुपर स्प्रेडर है.
कोरोना की लहर एक बार फिर तेज हो चुकी है, रोजाना लाखों की लादाद में केस आ रहे हैं. खासकर महाराष्ट्र में कोरोना के हालात और भी खराब होते जा रहे हैं. लोगों में जागरुकता फैलाया जा रहा है, कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाया जाए. इस बार कोरोना वायरल पहले भी ज्यादा खतरनाक रुप में दिखाई दे रहा है. आम इंसान से लेकर कई सेलेब तक इस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इस बीत एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कोरोना को लेकर वीडियो शेयर किया है.
ऋचा चड्ढा ने ये वीडियो ने कुंभ मेले को लेकर शेयर किया है, एक तरफ पुरे देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है, तो वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ऋचा चड्ढा का गुस्सा फूटा है. ऋचा के मुताबिक महाकुंभ महामारी का सुपर स्प्रेडर है. इसके चलते महामारी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेगी. वीडियो में शाही स्नान के लिए जुटे लोगों की भीड़ नजर आ रही है.
अक्षय कुमार की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, ट्विंकल खन्ना इस अंदाज में दी जानकारी
Super spreader event. https://t.co/2xR8qiSH5v
— TheRichaChadha (@RichaChadha) April 11, 2021
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सुपर स्प्रेडर इवेंट. वहीं इस ट्वीट पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आने लगे हैं. ये ट्वीट इंटरनेट पर छा गया है. कुछ ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग इसके खिलाफ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
अन्य खबरें
ट्रेडिशनल लुक में अप्सरा से कम नहीं लग रहीं तारा सुतारिया, देखें वायरल फोटो
गर्मी से परेशान हुईं अक्षरा सिंह, शेयर किया ये वीडियो