शिल्पा शेट्टी ने की ऑर्गेनिक खेती, वीडियो शेयर कर जताई खुशी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भले ही बड़े पर्दे पर लंबे समय से दिखाई ना दीं हो, लेकिन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया लवर हैं, और अपनी फोटो वीडियो को शेयर करने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने देती हैं. हाल ही में एक बार फिर से शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा फॉर्मिंग के एक्सपीरिएंस के बारे में शेयर करती हुई दिखाई दे रही हैं.
शिल्पा शेट्टी ने कुछ देर पहले ही अपने वीडियो को शेयर किया है. इतने ही देर में चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उनकी वीडियो को कितना पसंद कर रहे हैं. शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के बारे में बात करें तो 19.2 मिलियन हैं. इसके अलावा भी शिल्पा शेट्टी के कई हजार फैंस हैं, जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं.
सलमान खान के सॉन्ग ये दिल तो मिला है पर दिखा पूनम दुबे का दिलकश अंदाज
जल्द ही शिल्पा शेट्टी निकम्मा और हंगामा 2 में नजर आने वाली हैं. इन सबके अलावा शिल्पा शेट्टी फिटनेस फ्रिक भी हैं, अक्सर शिल्पा अपनी वर्कआउट वीडियो और योगा की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. शिल्पा वो पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने जिम जाने का ट्रेंड 25 साल पहले शुरू किया था.
अन्य खबरें
खेसारीलाल यादव की ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ को मिली बंपर ओपनिंग, मचाई धूम
मकर संक्रांति पर रिलीज हुआ अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’-वीडियो