श्रद्धा कपूर ने हैवी रेड ब्राइडल लहंगे में की रैंप वॉक, दुल्हन की तरह आईं नजर
- बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के आपने कई लुक्स में देखें होंगे. अपनी फिल्मों के साथ ही तस्वीरों को लेकर भी श्रद्धा सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती है. लेकिन इस बार श्रद्धा को लाल जोड़े में देख आप भी अपनी नजरें उनके हटा नहीं पाएंगे. इस ब्राइडल लुक में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही है.

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो वीडियो शेयर की है, जो काफी पसंद की जा रही है. इसमें श्रद्धा लाल रंग के खूबसूरत जोड़े में नजर आ रही है. उनका ये दुल्हन अवतार फैंस को खूब भा रहा है. इस रेड ब्राइडल लंहगे में श्रद्धा काफी अट्रेक्टिव लग रही है. आप भी उनके इस लुक को देख तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
श्रद्धा ने रेड कलर की हेवी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना है. लहंगे का ब्लाउज डीप नेक डिजाइन किया हुआ है, जो उन्हें काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लहंगे की मैचिंग एक पोटली वाली बैग भी कैरी की हुई है.
आमिर खान की बेटी इरा खान का ग्लैमरस अवतार नहीं किसी से कम, ये देखें फोटो
वहीं बात करें श्रद्धा के मेकअप की तो, उन्हें न्यूड मेकअप में देखा जा सकता है. उन्होंने आईशैडो के साथ लाइट लिपस्टिक लगाई हुई है. ज्वैलरी में उन्होंने इस रेड ब्राइडल लंहगे के साथ एमरल्ड स्टोन रानी हार और चौकर नेकलेस पहनी है. श्रद्धा ने हैवी मांग टीका और माथा पट्टी भी लगाई है, जो उन्हें और भी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है.
आपको बता दें कि श्रद्धा का ये ब्राइल लुक डिजाइनर फाल्गुनी शेन पिकॉक ने पॉपुलर फैशन शो ICW 2020 ने पांचवे दिन अपने कलेक्शन में पेश किया है. फाल्गुनी शेन की इस हैवी एम्ब्रॉयडरी पेस्टल लहंगे में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर रैंप वॉक करती नजर आईं.
अदा शर्मा ने करवाया बेहद बोल्ड फोटोशूट, देखकर हो जाएंगे मदहोश
अन्य खबरें
नेहा कक्कड़ के बचपन का वीडियो हुआ वायरल, जागरण में गाना गाते आईं नजर
बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ट्रोल हुईं सना खान
भोजपुरी नवरात्रि सॉन्ग: पवन सिंह का 'नौ दिन नवरात्र' गाना रिलीज, वीडियो वायरल
नागिन 5 की आदि नागिन सुरभि चंदना रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड, देखें फोटो