रिया कपूर नहीं करेंगी अपना पहला करवा चौथ, बोलीं- मुझे नहीं है विश्वास, बढ़ावा देना नहीं चाहती

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 18th Oct 2021, 10:01 AM IST
  • एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी के बंधन में बधीं. शादी के बाद रिया कपूर का ये पहला करवा चौथ होगा. लेकिन करवा चौथ से पहले ही रिया ने चौंकाने वाली बात कही. उन्होंने कहा कि उन्हे करवा चौथ पर विश्वास नहीं है और वह बढ़ावा देना नहीं चाहिए.
करवा चौथ पर सोनम कपूर की बहन रिया कपूर का चौंकाने वाला बयान.

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर अगस्त में शादी के बंधन में बंधी. उन्होंने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ सात फेरे लिए. शादी के बाद रिया का ये पहला करवा चौथ है. ऐसे में सभी रिया के पहले करवा चौथ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन इस बीच रिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर करवाचौथ को लेकर चौंका देने वाली बात कही है.रिया का कहना है कि वह करवा चौथ का व्रत नहीं करेंगी क्योंकि उन्होंने करवा चौथ पर विश्वास नहीं है.

रिया ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है. रिया ने पोस्ट में उन ब्रांड्स से अपील की है जो उन्हें करवा चौथ सेलिब्रेशन के लिए अप्रोच कर रहे थे. उन्होंने लिखा- नमस्ते, हैप्पी संडे. करवा चौथ के कोलेबोरेशन के लिए कृपया संपर्क न करें. ये कोई ऐसा त्योहार बिल्कुल नहीं है जिसमें मेरा और करण का विश्वास हो. 

बप्पी लहरी के पोते रेगो बी का गाना 'बच्चा पार्टी' मचा रहा तहलका, यूट्यूब पर 25 लाख से ज्यादा व्यूज

रिया आगे लिखती है- मैं और करण इस त्योहार को मनाने वाले अन्य जोड़ों का सम्मान करते हैं और इस त्योहार के उत्सव का आनंद भी लेते हैं.लेकिन मुझे करवा चौथ पर भरोसा नहीं है तो मैं इसे बढ़ावा नहीं देना चाहती. हालांकि कुछ लोग मुझे इसको न मनाने के लिए मूर्ख भी कह रहे हैं, लेकिन हम एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं तो ये अच्छा है. मुझे ये समझाने की कोशिश की जा रही है कि ये मेरा पहला करवाचौथ है.

करवा चौथ पर रिय कपूर का पोस्ट

रिया के पोस्ट और उनके विचार का एक तरफ लोग सपोर्ट कर रहे हैं तो दूसरी ओर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. बता दें कि रिया कपूर प्रोड्यूसर हैं. अगस्त में उन्होंने करण बूलानी के साथ शादी रचाई. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को 12 साल तक डेट किया.

Batman Trailer: मोस्ट अवेटिड फिल्म 'द बैटमैन' का ट्रेलर रिलीज, बढ़ी फैन्स एक्शन की बेसब्री 

 

 

अन्य खबरें