सुधा चंद्रन ने एयरपोर्ट पर हुई परेशानी की वीडियो शेयर कर PM से की थी अपील, अब CISF ने मांगी माफी

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 23rd Oct 2021, 8:37 AM IST
  • हाल ही में एक्ट्रेस डांसर सुधा चंद्रन का एक एयरपोर्ट वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में सुधा ने एयरपोर्ट पर होने वाली असुविधा के प्रधानमंत्री मोदी से अपील की थी. अब CISF ने सुधा की इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए उनसे माफी मांगी है.
सुधा चंद्रन के एयरपोर्ट वाले वीडियो पर CISF ने मांगी माफी, उड्डयन मंत्री ने जताया खेद

टीवी और बॉलीवुड जगत की जानी मानी एक्ट्रेस डांसर सुधा चंद्रन का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर वह खूब चर्चा में थीं. वीडियो को उन्होंने एयरपोर्ट पर बनाया है. सुधा वीडियो में एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी जांच के दौरान होने वाली असुविधा के बारे में बात करती है.

सुधा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया था. अब इस पर CISF ने एक ट्वीट कर उनसे माफी मांगी है. CISF ने लिखा- सुधा चंद्रन को हमारी वजह से जो असुविधा हुई उसके लिए हम माफी मांगते हैं. प्रोटोकॉल के मुताबिक, सिक्योरिटी चेक के दौरान प्रोस्थेटिक्स को निकालना होता है, वह भी केवल विशेष परिस्थितियों में. हम जांच करेंगे कि CISF महिला कर्मी ने सुधा चंद्रन से प्रोस्थेटिक्स को निकालने के लिए क्यों कहा.'

47 की हुईं बोल्डनेस और टोंड बॉडी की मालकिन मलाइका अरोड़ा, बर्थडे पर देखिए सेलेक्टेड Photos

सीआईएसएफ ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आगे वो ध्यान रखेंगे कि उन्हें यात्रा के दौरान ऐसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. सीआईएसएफ के अलावा केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘सुधा जी, मुझे जानकर दुख हुआ और मैं आपसे माफी मांगता हूं. यह दुखद है. किसी को भी इससे नहीं गुजरना है. मैं निजी तौर पर इस मुद्दे को देखूंगा और सुधार की पूरी कोशिश करूंगा.

सुधा ने वीडियो में कहा था कि, किसी शूटिंग या शो में जाने दौरान एयरपोर्ट पर बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सिक्योरिटी जांच के दौरान आर्टिफिशियल लिंब को निकालने के लिए कहा जाता है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से सीनियर सिटीजन कार्ड मुहैया कराने की मांग भी की थी.

Prabhas B'day: हीरो बनना नहीं चाहते थे प्रभास, 'बाहुबली' ने बनाया इंटरनेशनल स्टार, जानें करियर से जुड़ी बातें

 

 

अन्य खबरें