गेस्ट बनकर सनी लियोनी ने ली बिग बॉस के घर में एंट्री, अली और एजाज ने कही ये बात

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Jan 2021, 8:56 PM IST
  • बिग बॉस पार्टी के रविवार परिवार को आए वीकेंड का वार के एपिसोड में सनी लियोन एक गेस्ट के रूप में दिखाई दी. सनी लियोन ने सभी कंटेस्टेंट्स को नए साल की बधाई देने के बाद एक टास्क जारी रखा जिसमें घर के दो कंटेस्टेंट एजाज खान और अली गोनी ने अपने चेकअप करवाने के दौरान अपने दिल में बनी बातों को अपनाया.
सनी लियोनी का बोल्ड अंदाज

बिग बॉस 14 के इस बार के बीते शनिवार वीकेंड के वार एपिसोड के शुरू में घर के लोगों को काफी डांट पड़ी शो के होस्ट सलमान खान के द्वारा वही रविवार के बीते हुए वीकेंड के वार में सनी लियोनी ने एक गेस्ट के रुप में एंट्री ली. सनी लियोन ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेने के बाद घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को नए साल की बधाई दी साथ ही सनी लियोन ने एक टास्क को जारी रखा. जिसमें सनी लियोन एक डॉक्टर के रूप में नजर आई और उनके पास घर के कुछ कंटेस्टेंट अपना चेकअप कराने के लिए एक प्रतियोगी के रूप में आए . जहा सनी लियोन ने सबकी दिल की बातें बताई.

सनी लियोन ने एक-एक करके कंटेस्टेंट्स को चेकअप कराने के लिए आने को कहा जिसके बाद एजाज खान अपने चेकअप के लिए सनी लियोन के पास पहुंचे. सनी लियोन ने एजाज खान हार्ड डिस्क चेक करने के बाद मजाकिया लहजे में कहा कि सनी लियोन को सिर्फ पवित्रा पवित्रा और पवित्रा ही सुनाई दे रहा है उसके बाद सनी एजाज को कहती है कि उन्हें दिल की बीमारी है. इसलिए सनी लियोन से ईसीजी करवाना पड़ेगा. 

सिंगर जावेद अली ने कोरोना काल की वेदना को लेकर गाया गाना ‘क्यों खुदा खफा रहा’

यह सुनकर एजाज बोले कि यह बात सच है कि उनकी दिल की हर धड़कन में सिर्फ पवित्रा ही बसती है. एजाज ने यह भी कहा कि वह पवित्रा को बहुत मिस कर रहे हैं और चाहते हैं कि हमेशा उनके साथ रहे. तभी आगे अली गोनी और जैस्मिन की बारी आती है. जिसमें सनी ने अली को यह बोला कि वह कभी भी अपनी भावना को स्वीकार नहीं करते हैं. जिसके बाद अली जैस्मिन को शादी के लिए प्रपोज करते हैं. जिस पर जैस्मिन कहती है कि अगर उनके मम्मी - पापा तैयार हो जाएंगे तो वह अली से शादी कर लेंगी.

 

अन्य खबरें