काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी बिना शादी किए बनेंगी मां
- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी बिना शादी के मां बनेंगी. तनीषा ने 39 साल की उम्र में अपने एग फ्रीज करवाया है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने डॉक्टर.

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने 39 साल की उम्र में अपने एग फ्रीज करवाए हैं. तनीषा मुखर्जी से पहले एकता कपूर मोना सिंह और राखी सांवत अपने एग फ्रीज करवा चुके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने बताया है कि डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने 39 की उम्र में एग स्टोर करवाएं है. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वह बहुत पहले ही एग फ्रीज करवाना चाहती थी, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें 39 की उम्र में एग स्टोर करने की सलाह दी.
तनीषा ने बताया है कि 33 साल की उम्र में वह एग फ्रीज करवाना चाहती थी. जिसके बाद वह डॉक्टर के पास गई थी लेकिन डॉक्टर ने उन्हें कहा कि 33 साल की उम्र में एग फ्रीज करवाने से उनके शरीर पर असर पड़ सकता है, ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी जब बच्चे पैदा करने की कोई उम्मीद ना हो तो, उसके बाद भी एग फ्रीज करवाना चाहिए, तनीषा ने आगे कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है कि आज के समय में बच्चे के ना होने की उम्मीद ना हो, ये मेरी निजी चॉइस है.
तनीषा मुखर्जी ने बताया है कि मेरे दिमाग में ये बाते घूमती रहती थी मेरी कोई संतान नहीं है, जिसके बाद मैंने सलाह लेने के बाद एग्स फ्रीज करवाने का फैसला लिया था. तनीषा ने बताया है कि एग फ्रीजिंग के दौरान मेरा वजन काफी बढ़ गया था, लेकिन एग फ्रीज होने के बाद मैंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया था.
सोनम कपूर ने वोग मैगजीन के लिए कराया बोल्ड फोटोशूट, देखें ग्लैमरस लुक
अन्य खबरें
खेसारी लाल के नए गाने 'लागेलु जहर' का टीजर हुआ आउट, गाने को लेकर फैंस एक्साइटेड