लंबे समय बाद उर्मिला मातोंडकर करेंगी स्क्रीन पर वापसी

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 6:30 PM IST
  • हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है. 12 साल बाद उर्मिला एक बेव सीरीज में दिखाई देंगी.
उर्मिला मातोंडकर की पर्दे पर वापसी. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में एक बार फिर वापसी करने वाली है. एक्ट्रेस के कमबैक की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी खुश हैं. अर्मिला ने भले ही साल 2019 में राजनीति में एंट्री ली थी, लेकिन इसके बाद भी एक्टिंग उनके रग रग में है. आखिरी बार उर्मिल इरफान खान और कीर्ति कुलहरी की फिल्म ब्लैकमैल के एक आइटम सॉन्ग बेवफा ब्यूटी में नजर आई थी.

एक इंटरव्यू के दौरान उर्मिला ने बताया कि उन्होंने एक वेब शो साइन किया है. इसकी शूटिग उन्हें काफी पसंद आई और शूटिंग भी शुरू होने वाली थी. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग टल गई. फिलहाल कुछ परमिशन को लेकर अभी भी इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई है. 

उन्होंने कहा आगे कि, मैं इंतजार कर रही हूं कि अब आगे क्या होगा। सही बताऊं तो मुझे पता ही नहीं कि यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा भी या नहीं. इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी कारणों से इस वेब शो की शूटिंग नहीं भी हो पाती है तो मैं वादा करती हूं कि आप मुझे जल्द ही पर्दे पर देखेंगे.

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्मिला ने काफी हिट फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनका अबतक का करियर भी शानदार रहा है. अब फैंस भी उनके नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं.

11 मार्च को आएगा अमिताभ-इमरान की फिल्म ‘चेहरे’ का टीजर, इस दिन होगी रिलीज

अन्य खबरें