उर्वशी रौतेला ने बॉडी पर मिट्टी लगाकर कराई फोटोशूट, फैंस बोले- OMG कपड़े कहां गए
- एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी फोटोशूट से सभी को हैरान कर दिया. इस बार उन्होंने फोटो शेयर करते हुए अपनी खूबसूरती का राज भी बताया है. शेयर की गई फोटो में उर्वशी पूरी बॉडी पर मिट्टी लगाई हुई नजर आ रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इंडस्ट्री की बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है. अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए वह जिम में खूब पसीने बहाती नजर आती है. लेकिन क्या आपको पता है कि खूबसूरती के लिए उर्वशी क्या क्या जतन करती है. दरअसल कुछ देर पहले उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह मड बाथ (मिट्टी से नहाते हुए) लेती नजर आई. इस फोटो को शेयर करने के बाद से ही वह चर्चा में बनी हुई है. फैंस उनके इस फोटो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी जो फोटो शेयर की है उसमें उन्हें पहचानन मुश्किल है. क्योंकि उनके पूरे शरीर पर मिट्टी लगी हुई है. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी जो फोटो शेयर की है उसमें उन्हें पहचानन मुश्किल है. क्योंकि उनके पूरे शरीर पर मिट्टी लगी हुई है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- मेरा फेवरिट मड बाथ स्पा/ मड थेरपी.
तारा सुतारिया ने व्हाइट शर्ट में कराया फोटोशूट, बोल्डनेस देख बढ़ जाएंगी धड़कने
एक्ट्रेस मड बाथ की हिस्ट्री बताते हुए आगे लिखती हैं-क्लियोपेट्रा पुरानी थीं जिन्हें मड बाथ पसंद था, मॉडर्न फैन्स में मैं शामिल हूं. बलेरिक बीच की लाल मिट्टी का मजा ले रही हूं. कहा जाता था कि रोमन प्यार की देवी इसे शीशे के तौर पर इस्तेमाल करती थीं. यह मिनरल-रिच मिट्टी होती है जिसे स्किन के लिए थेराप्युटिक और अच्छा माना जाता है. मड थेरपी अब भी अशुद्धता को बाहर करती है, त्वचा को सॉफ्ट बनाती है और सर्कुलेशन बढ़ाने के साथ दर्द से भी राहत देती है.
उर्वशी के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- OMG कपड़े कहां गए. एक और यूजर ने लिखा है- बारिश का इंतजार है. कुछ ही देर पहले शेयर किए गए इस फोटो पर 36 लाख से ज्यादा लाइक्स देखे जा सकते हैं.
अंकिता लोखंडे-सुशांत सिंह राजपूत का डांस वीडियो, एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐसे किया याद
अन्य खबरें
पवन सिंह के इस सॉन्ग पर पूनम दुबे का दिखा बेहद ही दिलकश अंदाज, देखें वीडियो
किम कार्दशियन ने शेयर किया बिकिनी फोटो, देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने
शिल्पी राज का सॉन्ग दिदिया के लियाव जाके सरवा रे इस दिन होगा रिलीज
कृति सेनन ने शेयर की सुशांत सिंह के साथ खूबसूरत यादों का कोलाज, लिखा इमोशनल नोट