विद्या बालन-शेफाली शाह की फिल्म 'जलसा' की शूटिंग शुरू, पहली झलक आई सामने

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 5:19 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की नई फिल्म 'जलसा' का एलान कर दिया गया है. फिल्म में विद्या के साथ शेफाली शाह भी नजर आएगी. सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अगले साल यह पर्दे पर दस्तक देगी.
विद्या बालन की नई फिल्म जलसा. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन फिल्म शेरनी की कामयाबी के बाद एक बार फिर से अपने नए फिल्म 'जलसा' को लेकर चर्चा में बनी हुई है. आज इस फिल्म का आधिकारिक तौर पर एलान किया गया. फिल्म में विद्या के साथ एक्ट्रेस शेफाली शाह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है और जलसा अगले साल पर्दे पर रिलीज की जाएगी. अपने सोशल मीडिया पर विद्या बालन ने फिल्म जलसा की जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर की है.

विद्या द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में फिल्म से जुड़ी सभी स्टार कास्ट के नामों की झलक देखने को मिली. विद्या ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है. जलसा का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं. विद्या इससे पहले फिल्म तुम्हारी सुलू में सुरेश त्रिवेणी के साथ काम कर चुकी है.इसके अलावा जलसा फिल्म में विद्या बालन ने टी-सीरीज़ और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के साथ फिर से हाथ मिलाया. इससे पहले शेरनी में भी विद्या बालन, टी-सीरीज़ और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट साथ काम कर चुके हैं. 

छोटे बेटे के नाम को लेकर करीना कपूर हुईं ट्रोल, अब ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

जलसा में विद्या और शेफाली के साथ रोहिणी हट्टंगणी में अहम किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का डायलॉग हुसैन और अब्बास दलाल के हैं. इसकी कहानी डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी के साथ प्रज्ज्वल चंद्रशेखर ने लिखा है. फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. जलसा अगले साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

विद्या बालन पिछली बार  ‘शकुंतला देवी’ और ‘शेरनी’ जैसी फिल्मों में नजर आई थी. दोनों ही फिल्मों में उनकी अभिनय को काफी पसंद किया गया. वहीं शेफाली शाह की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म हेप्पी बर्थडे मम्मी में दिखाई देंगे. 'जलसा' में पहली बार विद्या और शेफाली को साथ देखा जाएगा.

Bhuj:The Pride of India: अजय देवगन की फिल्म आज होगी स्ट्रीमिंग, नोट कर लें टाइम

अन्य खबरें