दिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, बॉलीवुड बधाईयों का लगा तांता-बच्चे की पहली PIC
_1626250644798_1626250658203.jpg)
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है। फरवरी में दिया मिर्जा ने शादी की और शादी के चार महीने बाद दिया मिर्जा और वैभव के घर बेटे का आगमन हुआ है। कुछ दिन पहले ही दिया मिर्जा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते तस्वीरें शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। अब मम्मी दिया मिर्जा को बधाईयों का तांता लगा हुआ है। ताहिरा कश्यप से लेकर ऋचा चड्ढा और बिपाशा बसु समेत तमाम स्टार्स ने दिया मिर्जा को बेटे के जन्म पर शुभकामनाएं दीं।
दिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म के बारे में बताया। साथ ही जानकारी दी कि बेटे का नाम अव्यान रखा गया है। अव्यान की प्री-मिच्योर डिलीवरी हुई है। इसके चलते वह आईसीयू में है। उनकी प्रेग्नेंसी में भी काफी कॉम्प्लीकेशंस आई हैं। वहीं सोशल मीडिया पर दिया मिर्जा के बेटे के जन्म की जानकारी मिलते ही उन्हें फैंस व सितारे शुभकामनाएं देना शुरू हो गए। ताहिरा कश्यप, बिपाशा बसु, संगीता बिजलानी, आदिति राय हैदरी, अंगद बेदी, ऋचा चड्ढा, सोफी चौधरी, सयानी गुप्ता, हरलीन सेठी से लेकर शिबानी दांडेकर ने दिया मिर्जा को बेटे के बर्थ पर शुभकामनाएं भेजी।
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने 15 फ़रवरी को बिज़नेसमैन वैभव रेखी संग दूसरी शादी की थी। दोनों ने सिंपल तरीके से परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई। दिया ने बताया कि अव्यान का जन्म 14 मई को हुआ। समय से पहले बेटा का जन्म हुआ तो इसके चलते डिलीवरी में कुछ दिक्कते आईं। इसके अलावा दिया ने सभी फैंस व चाहने वालों के प्यार व स्नेह के लिए शुक्रिया कहा।
अन्य खबरें
कृति खरबंदा-विक्रांत मैसी की फिल्म 14 फेरे' गाना 'हमदोनों यूं मिले' रिलीज, देखे
बारिश में पूनम दुबे ने लगाए जमकर ठुमके, देखें वीडियो
अक्षरा सिंह के स्टाइलिश लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, देखें फोटो
निशा दुबे की लेटेस्ट वीडियो में आप देख सकेंगे बिहारी संस्कृति की खूबसूरत झलक