26 साल बाद नए नाम और नए रूप में 'DDLJ' को डायरेक्ट करेंगे आदित्य चोपड़ा, अमेरिका में होगा प्रीमियर

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 23rd Oct 2021, 11:38 AM IST
  • बॉलीवुड की एवरग्रीन और सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की कहानी  को एक संगीतमय नाटक यानी ब्रॉडवे के तौर पेश किया जाएगा. शनिवार को आदित्य चोपड़ा ने कहा कि वह DDLJ के साथ बतौर डाइरेक्टर अपना ब्रॉडवे डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसका टाइटल "कम ..फॉल इन लव। द डीडीएलजे - म्यूजिकल" होगा.
 "कम ..फॉल इन लव। द डीडीएलजे - म्यूजिकल" से आदित्य चोपड़ा करेंगे ब्रॉडवे डेब्यू.

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक आदित्य चोपड़ा 26 साल बाद अपनी आइकॉनिक और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के साथ बतौर ब्रॉडवे डेब्यू करने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में सिमरन और राज की लव स्टोरी को ब्रॉडवे संगीत के रूप में क्रॉनिक किया जाएगा. आदित्य चोपड़ा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर वह तीन साल से काम कर रहे हैं.

आदित्य चोपड़ा के मुताबिक, डीडीएलजे के राज और सिमरन की लव स्टोरी को एक म्यूजिकल ड्रामा नाटक यानी ब्रॉडवे के तौर पर रंगमंच पर पेश की जाएगी. जिसका टाइटल "कम ..फॉल इन लव। द डीडीएलजे - म्यूजिकल" होगा. 

सुधा चंद्रन ने एयरपोर्ट पर हुई परेशानी की वीडियो शेयर कर PM से की थी अपील, अब CISF ने मांगी माफी

‘कम फॉल इन लव: द डीडीएलजे म्यूजिकल ब्रॉडवे में विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी संगीतकार के रूप में काम करेंगे, जबकि टोनी और एमी विजेता रॉब एशफोर्ड सहयोगी कोरियोग्राफर श्रुति मर्चेंट के साथ कोरियोग्राफ करेंगे. कम फॉल इन लव: द DDLJ म्यूजिकल का प्रीमियर 2022-2023 के ब्रॉडवे सीजन में स्टेज पर पेश किया जाएगा . अमेरिका के सैन डिएगो स्थित ओल्ड ग्लोब थिएटर में इसका प्रीमियर होगा.

ब्रॉडवे को लेकर आदित्य चोपड़ा कहते हैं- 14 साल की उम्र में जब में लंदन में गर्मियों की छुट्टियां बिता रहा था. तब मेरे माता-पिता और भाई के साथ मैंने पहला म्यूजिकल थिएटर देखा. शो में रोशनी धीमी हो गई और पर्दा उठने के बाद तीन घंटे तक जो भी हुआ उसे देख मैं हैरान रह गया. मैं उस वक्त काफी उत्सुकता के साथ फिल्में देखता था. लेकिन पहली बार स्टेज शो देखने के बाद मेरे होश उड़ गए. मुझे यकीन नहीं हुआ कि इस तरह स्टेज पर लाइव शो चल रहा है. इस अनुभव के बाद सबसे पहले मेरे मन में ये आया कि म्यूजिकल थिएटर हमारी इंडियन फिल्मों से कितना मिलता-जुलता है.

सलमान-आयुष की फिल्म 'Antim' के ट्रेलर रिलीज का एलान, इस दिन होगी जीजा-साले में भिड़ंत

 

अन्य खबरें