आदित्य नारायण की रोका सेरेमनी की फोटो आई सामने, देखिए वायरल तस्वीर

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Nov 2020, 2:14 PM IST
  • उद‍ित नारायण के बेटे और इंड‍ियन आइडल के होस्ट आद‍ित्य नारायण के घर वेड‍िंग फंक्शंस शुरू हो गए हैं. एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल संग शादी की अनाउंसमेंट के बाद अब उनकी रोका सेरेमनी की तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में दोनों के पर‍िवार को देखा जा सकता है.
आदित्य नारायण की रोका सेरेमनी की तस्वीर

सिंगर उदित नारायण के बेटे और इंडियन आइडल के होस्ट रह चुके आदित्य नारायण इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. जल्द ही आदित्य एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से शादी करने वाले है. इस बीच सोशल मीडिया पर आदित्य और श्वेता के रोके सेरेमनी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शादी की तैयारियों के बीच में आदित्य और श्वेता के रोके की तसवीर सामने आई है. इस तसवीर में दोनों एक साथ बैठे नजर आ रहे है औऱ उनके हाथ में श्रीफल और तोहफे है. साथ में उनके परिवार वाले भी नजर आ रहे है. दोनों के इस तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है और उन्हें बधाई भी दे रहे है. इससे पहले आदित्य नारायण ने श्वेता के साथ पहली तस्वीर शेयर की है. इस तसवीर में दोनों रोमांटिक पोज देकर फोटो खिंचवा रहे हैं. आदित्य ने श्वेता को पीछे से थाम रखा है. साथ में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे है.

नेहा कक्कड़ का पहला करवा चौथ, पति रोहनप्रीत संग शेयर किया शानदार वीडियो

उन्होंने लिखा, 'हम शादी कर रहे हैं. दुनिया का सबसे खुशनसीब लड़का हूं, जिसे श्वेता मिली, मेरी सोलमेट, 11 साल पहले और हम फाइनली दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हम दोनों ही काफी प्राइवेट लोग हैं. मानते हैं कि एक व्यक्ति की प्राइवेट लाइफ को प्राइवेट रखना चाहिए. शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से विदा ले रही हूं. दिसंबर में मिलते हैं. कहा था न, कभी न कभी तो मिलोगे कहीं पर हमको यकीन है'

 

अन्य खबरें