आदित्य नारायण का खुलासा, अल्का याग्निक से फ्लर्ट करने पर पापा हुए थे नाराज
- आदित्य नारायण हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. इस दौरान आदित्य कहते हैं कि एक बार उन्होंने अल्का याग्निक से फ्लर्ट किया था तो उनके पापा उदित नारायण उनसे नाराज हो गए थे.

आदित्य नारायण बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं. हाल ही में वो कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने अपकमिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे. जहां आदित्य ने अपने फ्लर्ट्स के बारे में खुलकर बात की. आदित्य ने एक मज़ेदार किस्से के बारे में भी बताया. जब फेमस सिंगर अल्का यागनिक के साथ फ्लर्ट करने पर उनके पापा भड़क गए थे. आदित्य अब 1 दिसबंर को गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने वाले हैं.
सोनी टीवी ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में कपिल पहले हिमेश रेशमिया और अर्चना पूरन सिंह की शादी को लेकर उनकी खिंचाई करते दिख रहे हैं. सभी आदित्य की शादी के बारे में बात कर रहे हैं. इसके बाद अपने फ्लर्ट्स के बारे में बात करते हुए आदित्य कपिल को बताते हैं उन्होंने जितने भी रिएलिटी शो किए हैं उनमें फीमेल जज के साथ फ्लर्ट किया है.
व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में सुरभि ज्योति ने दिया बोल्ड पोज, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
लेकिन एक फीमेल जज के साथ फ्लर्ट करने पर उनके पापा भड़क गए थे. वो जज थीं अल्का याग्निक. आदित्य के इस मज़ेदार किस्से को सुनकर कपिल पूछते हैं पापा क्यों भड़क गए थे. आदित्य आगे बताते हैं कि “वो (उदित नारायण) उनकी की फेवरेट हैं ना”. आदित्य की बात सुनकर वहां सभी ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं.
अन्य खबरें
सुरभि चंदना नागिन 5 के सेट पर शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल संग मस्ती करती आईं नजर
स्कूल ड्रेस में निया शर्मा को देख फैंस ने कहा- क्यूटेस्ट स्टूडेंट