यहां देखिए आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल की शादी से लेकर रिशेप्शन तक की एलबम
- बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. 1 दिसंबर को दोनों ने शादी कर ली. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके शादी से जुड़ी हर रस्म की फोटो वीडियो वायरल हो रही है.

्आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल इन दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में बने हुए हैं. आदित्य नारायण और श्वेता नारायण दोनों दस साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद बीते 1 दिसबंर को शादी के बंधन में बंध गए. शादी के हर रस्म में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. आप भी देखिए इस खूबसूरत जोड़ी की शादी से जुड़ी हर रस्म की खूबसूरत फोटो वीडियो जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
दोनों शादी के हर रस्म में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. बता दें कि कोरोना के कारण दोनों ने मंदिर में शादी की , जिसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल रहे. कोरोना के तहत जारी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए उनकी शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल रहें.
शादी की दूसरी सालगिरह पर प्रियंका चोपड़ा ने पति के लिए लिखा स्पेशल मैसेज









शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस इस कपल को बंधाईयां दे रहे हैं. वहीं बात करें दोनों के लुक की तो ये जोड़ी किसी रॉयल कपल से कम नहीं लग रही है. यकीन ना हो तो यहां देखिए शादी से लेकर रिसेप्शन की तमाम फोटो वीडियो.
अन्य खबरें
रानी चटर्जी का गाना ‘रतिया में मन करता’ ने यूट्यूब पर तोड़े सारे रिकॉर्ड
पाखी हेगड़े का गाना ‘मिसिर जी सकेले लिटी’ फैंस को बना रहा दीवाना, देखें वीडियो
निधि झा का गाना‘हमरा के तकिया बनाल’ तेजी से हो रहा वायरल, देखें वीडियो
काजल राघवानी और खेसार लाल का गाना ‘कुछ ता लगाव रहे पिछले जनम के’ मचा रहा धमाल