आईटी की रेड पर सोनू सूद ने कहा- मेरे घर से खुश होकर गए अधिकारी, मैं उन्हें मिस करूंगा

Anuradha Raj, Last updated: Sat, 25th Sep 2021, 8:27 PM IST
  • सोनू सूद के घर कुछ दिनों पहले आईटी की टीम सर्वे के लिए पहुंची थी. सोनू सूद के घर ये सर्वे 4 दिनों तक चला. सर्वे के बाद सोनू सूद पर 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के टैक्स चोरी का आरोप लगा. अब सोनू सूद ने कहा है वो टैक्स अधिकारियों को मिस करेंगे.
सोनू सूद के घर आईटी का सर्वे

आईटी डिपार्टमेंट ने जबसे सोनू सूद के घर का सर्वे किया है, तबसे वो सुर्खियों में छाए हुए हैं. सर्वे होने के बाद हालांकि सोनू सूद ने इंटरव्यू में कहा कि टैक्स अधिकारियों का उन्होंने काफी ख्याल रखा. इतना ही नहीं अधिकारियों का भी कहना है कि सोनू सूद ने सपोर्ट करके दिल जीत लिया. अब सोनू सूद ने कहा है कि वो इन दिनों को काफी मिस करेंगे. दरअसल सोनू सूद पर 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का टैक्स चोरी का आरोप लगा है. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए सोनू सूद ने बताया कि सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स उन्होंने टैक्स अधिकारियों को मुहैया करवा दिए थे. साथ ही दबंग फेम एक्टर ने कहा कि लखनऊ या जयपुर में मेरे पास एक भी इंच जमीन नहीं है. 

साथ ही एक्टर ने ये भी कहा कि अगर विदेशी फंड की बात है तो कोई भी कंपनी अगर 3 साल से ज्यादा से रजिस्टर्ड है तो उसे एफसीआरए में फंड पाने के लिए रजिस्टर करवाना होता है. मेरा फाउंडेशन रजिस्टर नहीं है ऐसे में फंड्स लेने का कोई मतलब ही नहीं बनता है. अगर किसी भी फाउंडेशन को फंड मिलता है तो उसका इस्तेमाल करने के लिए एक साल का समय दिया जाता है. अगर फंड इस्तेमाल ना हो तो एक साल तक बढ़ा सकते हैं. सोनू ने कहा कि कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने फाउंडेशन को रजिस्टर्ड किया है, कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान. लोग जिसे विदेशी फंड कह रहे हैं सोनू का कहना है वो सिर्फ क्राउडफंडिंग है.

सपना चौधरी ने अपकमिंग सॉन्ग के सेट से शेयर की ये शानदार वीडियो

 क्राउड फंड मैंसे इसी से इकट्ठा किया है. मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनेंगे, सोनू ने कहा कि उनके अकाउंट में एक डॉलर तक नहीं आया.सोनू ने रेड को लेकर कहा कि ये हैरान करने वाला था, लेकिन होस्ट बनकर मैंने अधिकारियों का स्वागत किया. बहुत ख्याल रखा मैंने उनका, दस्तावेज मुहैया करवाएं. टैक्स अधिकारियों ने 4 दिनों बाद खुद ये माना की सबसे अच्छा अनुभव था अभी तक का. सोनू सूद ने बताया जब वो लोग चार दिन बाद जाने लगे तो उन्हें मैंने कहा कि आप लोगों को मिल करूंगा, इस बात को सुनने के बाद अधिकारी हंसने लगे.

 

अन्य खबरें