शादी के बाद यामी गौतम ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की बेहद ही खूबसूरत फोटो

Smart News Team, Last updated: Sat, 5th Jun 2021, 11:52 AM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. यामी की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर कॉमेंट की बरसात भी कर रहे हैं. 
यामी गौतम और आदित्य धर

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने एक दम से शादी की खबर की घोषणा करके सबको चौंका कर रख दिया. कोई सोच भी नहीं सकता था कि यामी इतनी जल्दी और इस अंदाज में शादी करने वाली हैं. जबसे ज्यादा तो चौंकाने वाली बात थी कि यामी गौतम ने शादी की भी तो किस्से उरी डायरेक्टर आदित्य धर से. इस कपल के बारे में कभी भी किसी तरह की अफेयर की कोई खबर सामने नहीं आई थी. खैर जो भी हो यामी गौतम और आदित्य धर अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. यामी गौतम और आदित्य धर की शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. 

अब शादी के बाद यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में यामी गौतम ऑरेंज कलर के सूट में बेहद ही सिंपल और खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. फोटो में यामी गौतम काफी खुश भी नजर आ रही हैं. यामी गौतम ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इतनी देर में ही 3 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. इन सबके अलावा फैंस यामी गौतम की खूब तारीफ कर रहे हैं.

नागिन 3 फेम पर्ल वी पुरी नाबालिग से रेप और छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार

दरअसल मामला ये है कि यामी गौतम ने बहुत ही सिंपल तरीके से शादी की है. यामी का ये अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स यामी को सबसे खूबसूरत दुल्हन बता रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि यामी गौतम और आधित्य धर की शादी को बॉलीवुड की सबसे ज्यादा शानदार शादी भी बताई जा रही है. यामी गौतम की सादगी भरी शादी ने लोगों का दिल जीत लिया है. यूजर्स का ये भी कहना है कि यामी ने अपनी शादी में कोई ताम-छाम और नाटक नहीं किया.

अन्य खबरें