मुनमुन दत्ता के बाद राज अनादकट ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर कहा- सोचो मनगढंत कहानी का क्या परिणाम हो सकता है

Anuradha Raj, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 11:54 AM IST
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता की भूमिका निभा रहीं मुनमुन दत्ता और टप्पू की भूमिका में नजर आ रहे राज अनादकट को अफेयर की खबरों के बाद लगातार ट्रोल किया जा रहा है.
राज अनादकट और मुनमुन दत्ता

पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सभी कलाकार वैसे तो हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन इस बार उस शो में बबीता की भूमिका में नजर आ रहीं मुनमुन दत्ता और जेठालाल के बेटे टप्पू की भूमिका में नजर आ रहे राज अनादकट खूब चर्चा बटोरते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल पिछले दिनों ये खबर आई थी कि मुनमुन दत्ता अपने से 9 साल छोटे राज अनादकट को डेट कर रही हैं. फिर क्या था, जैसे ही ये रिपोर्ट सामने आई सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

इतना ही नहीं बल्कि मुनमुन दत्ता को तरह-तरह की बातें बोली जा रही है, अपने से 9 साल छोटे लड़के को डेट करने को लेकर. हाल ही में मुनमुन दत्ता ने इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए ओपन लेटर लिखा था. अपने ओपन लेटर में मुनमुन दत्ता ने लिखा था कि तथाकथित पढ़ा लिखा समाज अब निचले स्तर पर गिरता जा रहा है. सिर्फ यही नहीं बल्कि मुनमुन दत्ता ने अपने लेटर में ये भी लिखा था कि इन सबके बाद उन्हें भारत की बेटी कहाने में भी शर्म आती है. मुनमुन दत्ता के बाद अब राज अनादकट ने भी पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी है. 

बेटी वमिका संग अनुष्का शर्मा पहुंचीं दुबई, पति विराट कोहली ने दिया शानदार सरप्राइज

 राज ने लिखा- आपकी इतर ही मनगढंत खबरों से किसी के जीवन में क्या परिणाम हो सकता है जरा सोंचे, और वो भी उसकी सहमति के बिना. अपने पोस्ट के अंत में राज ने लिखा है कि जो भी रचनात्मक लोग यहां हैं वो अपनी रचनात्मकता को कहीं और दिखांए, आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होगा. सद्बुद्धि दे ईश्वर. हालांकि अपने पोस्ट में राज ने मुनमुन दत्ता का कहीं जिक्र नहीं किया.

 

अन्य खबरें