लेटेस्ट वीडियो में शहनाज गिल के चेहरे पर स्माइल और आंखों में दिखी उदासी
- शहनाज गिल की लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. एक्ट्रेस की वायरल हो रही वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही वीडियो को देख इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं.

शहनाज गिल ने काम पर वापसी कर ली है. जबसे सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ है, हर किसी को शहनाज गिल की चिंता सता रही थी. एक महीने से ज्यादा तक शहनाज गिल ने सबसे दूरी बना कर रखी. ऐसे में शहनाज अब धीरे-धीरे समान्य जिंदगी की तरफ वापस लौट रही हैं. फिलहाल शहनाज गिल अपनी अपकमिंग फिल्म हौसला रख के प्रमोशन में व्यस्त हैं. शहनाज गिल इन दिनों लंदन में हैं, इस दौरान उनके साथ सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांझ भी मौजूद हैं.
शहनाज गिल ने पहले अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा किया और उसके बाद 7 अक्टूबर को लंदन के लिए रवाना हो गईं. अपने इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शहनाज गिल के संग नजर आ रहे हैं. शहनाज गिल फिल्म के प्रमोशन के चक्कर में थोड़ी खुश दिखने की कोशिश की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस की आंखों में उदासी साफ तौर पर नजर आ रही है. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था.
Bigg Boss 15- बीच शो में सलमान खान ने लिया राज कुंद्रा का नाम, शमिता ने दिया ऐसा रिएक्शन
उस वीडियो में शहनाज गिल के संग दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा भी नजर आए थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान का वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो में टीम के संग शहनाज गिल मस्ती करती हुई नजर आईं. उस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा था- मैंने इनको प्यार किया और मेरे साथ इन्होंने ये किया. 15 अक्टूबर को हौसला रख रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.
अन्य खबरें
Aryan khan Drugs Case: पैड में छिपाकर क्रूज पर ड्रग्स ले गईं थी मुनमुन धमेजा, वीडियो वायरल
ड्रग्स केस में फंसे आर्यन तो शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर BYJU'S ने लगाई रोक!
आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म एक्शन हीरो में नए अवतार में आएंगे नजर