सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज गिल ने लिया मुंबई छोड़ने का फैसला, जानें सच्चाई
- शहनाज गिल को लेकर ऐसी खबर आ रही है कि वो मुंबई छोड़ने वाली हैं. कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से दुखी होकर शहनाज गिल ने ऐसा फैसला लिया है.

सिद्धार्थ शुक्ला ने जबसे दुनिया को अलविदा कहा है फैंस को शहनाज गिल की चिंता सताए जा रही है. करीब एक महीने से शहनाज गिल काम नहीं कर रही हैं. वैसे अब वो धीरे-धीरे अपनी सामान्य जिंदगी में वापस आने की कोशिश कर रही हैं. इन दिनों शहनाज गिल अपनी अपकमिंग फिल्म हौसला रख के प्रमोशन में लगी हुई हैं. सोशल मीडिया पर शहनाज गिल के कई वीडियो भी वायरल हुए. हालांकि शहनाज की आंखों में अभी भी साफ उदासी दिखाई दे रही है, ऐसे में फैंस अपनी चुलबुली शहनाज को मिस कर रहे हैं. क्योंकि अभी तक जितने वीडियो आए हैं, उसमें शहनाज गिल काफी शांत दिखाई दे रही हैं.
अब हाल ही में खबर आई है कि शहनाज गिल ने हमेशा के लिए मुंबई छोड़ने का फैसला लिया है. हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बताया गा है कि शहनाज गिल मुंबई छोड़ रही है. वीडियो में शहनाज गिल काल में बैठी हुई नजर आ रही हैं, और एयरपोर्ट की तरफ आगे वो जाती दिख रही हैं. कई यूट्यूब चैनल अलग-अलग वीडियो को जोड़कर दिखा रहे हैं. ऐसे में इस बात में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है कि शहनाज गिल मुंबई छोड़ रही हैं.
अखिल कात्याल ने लिखी शाहरुख खान के लिए कविता, सेलेब्स से लेकर फैंस तक इमोशनल
सिडनाज के फैंस इस वीडियो को देख काफी परेशान हो गए हैं.स्पॉटव्बॉय की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो इस खबर में किसी प्रकार की कोई भी सच्चाई नहीं है. शहनाज की मुंबई छोड़ने वाली खबर महज एक अफवाह है. शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म हौसला रख 15 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म में शहनाज गिल के अलावा सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं.
अन्य खबरें
अमिताभ कमला पसंद विज्ञापन से हटे, अजय देवगन, शाहरुख पर विमल छोड़ने का दबाव
47 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने लाल जोड़ा पहन मचाई खलबली, फैंस पूछने लगे शादी की डेट