बिग बॉस 14 : शो की शुरुआत से पहले हिना खान ने शेयर की तस्वीरें
- हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 14 के प्रोमो की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने मल्टी कलर का बैलून स्लीव वाला क्रॉप-टॉप पहना हुआ है.

बिग बॉस 14 के प्रीमियर के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में मेकर्स अपने फैंस के लिए कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाहते. वह हर कदम पर उन्हें रोमांचित करने में लगे हुए हैं.
अपने पहले प्रतियोगी कुमार सानू के बेटे, जानू कुमार सानू से मिलवाने के बाद मेकर्स ने दूसरे प्रतियोगी राधे मां की झलक दिखाई. जहां एक तरफ अभी अन्य प्रतियोगियों की पहचान छिपी हुई है. वहीं बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी, हिना खान ने हमें बिग बॉस 14 में अपनी उपस्थिति की झलक दी.


हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 14 के प्रोमो की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. हिना ने मल्टी कलर का बैलून स्लीव वाला क्रॉप-टॉप पहना हुआ है. इसके साथ हिना ने सफेद शॉर्ट्स और लंबे जूते पहने हुए हैं जिसमें वो कमाल लग रही हैं. फोटो पर कैप्शन लिखते हुए हिना ने लिखा, "अब सीन पलटेगा # BiggBoss14GrandPremier"

बिग बॉस 11 में हिना खान फर्स्ट रनर अप रही थीं, जबकि शिल्पा शिंदे ने शो जीता था.
इतना ही नहीं हिना खान उन टीवी एक्ट्रेसेस में से हैं जिनकी जबरदस्त फैंन फॉलोइंग है. हिना के फैंस उनको खुश करने का कोई मौका नहीं गंवाना नहीं चाहते हैं. यही वजह है कि हिना के जन्मदिन से पहले ही उनके फैंस ने उन्हें बर्थडे विश करना और तोहफे भेजना शुरू कर दिया है.
_1601544977063.jpg)
हिना ने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया. हिना का बर्थडे 2 अक्टूबर को होता है, मगर उन्हें गिफ्ट और विसेज मिलना पहले से शुरू हो जाता है. पिछले साल भी अपने बर्थडे पर उन्हें कई सरप्राइज मिले थे. हिना के गिफ्ट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. गिफ्ट के साथ हिना को कई केक और फूल भी मिले हैं.
हिना खान और धीरज धूपर का नया म्यूजिक वीडियो 'हमको तुम मिल गए' रिलीज, देखें
बड़े पर्दे के बाद अब टीवी स्क्रीन पर रेखा का डेब्यू ! देखिए प्रोमो वीडियो
अन्य खबरें
ट्रोल्स ने अभिषेक बच्चन से पूछा- कैसे मिली अगली फिल्म, एक्टर ने दिया ये जवाब
बाहुबली की देवसेना अनुष्का शेट्टी ने किया ट्विटर पर डेब्यू, शेयर किया ये पोस्ट
बड़े पर्दे के बाद अब टीवी स्क्रीन पर रेखा का डेब्यू ! देखिए प्रोमो वीडियो
वर्सोवा पुलिस थाने पहुंचे अनुराग कश्यप, यौन शोषण मामले में हो रही है पूछताछ