रॉयल लुक में ऐश्वर्या, माधुरी, दीपिका या प्रियंका किसने जीता आपका दिल, देखें PHOTO
- बॉलीवुड फिल्मों में एक्ट्रेस का महारानी लुक हर किसी को पसंद आता है. एथनिक और रॉयल लुक में देख इनका बिकनी अवतार भी फीका पड़ जाता है. फिल्मों में ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा से लेकर कई एक्ट्रेस ने अपने महारानी अवातर से फैंस का दिल जीत लिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए ही जानी जाती हैं. लेकन जब महारानी अवतार में सज-धज कर एक्ट्रेस सामने आती हैं तो सबकी धड़कने धम जाती है. बिकनी और बोल्ड अवातर को लेकर भले ही बॉलीवुड हसीनाएं चर्चा में रहती हों. लेकिन रॉयल और एथनिक लुक की बात ही अलग है. फिर चाहे वह ऐश्वर्या का पारो लुक हो या दीपिका पादुकोण का मस्तानी और पद्मावती लुक. पारंपरिक परिधान और हैवी ज्वेलरी में इन एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बनती हैं.
वैसे तो फिल्मों में कई एक्ट्रेस को पारंपरिक परिधानों और फैशन के साथ शाही राजकुमारी या महारानी अवतार में देखा गया है. लेकिन आपका दिल किस एक्ट्रेस ने जीता इसका फैसला करने से पहले आप एक बार इन सभी एक्ट्रेस के रॉयल लुक जरूर देखें.
ऐश्वर्या राय- विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के चर्चे दुनियाभर में हैं. ऐश्वर्या को 'जोधा अकबर' में जोधाबाई, 'देवदास' में पारो जैसे रोल में देख सबने कहा ऐश्वर्या से सुंदर कोई नहीं.

दीपिका पादुकोण- ऐतिहासिक ड्रामा पद्मावत, बाजीराव मस्तानी जैसे फिल्मों में दीपिका पादुकोण का महारानी अवतार देख सबने उनकी खूबसूरती की तारीफ की.

प्रियंका चोपड़ा- बॉलीवुड में देसी गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी फिल्मों में अपने महारानी अवतार और रॉयल लुक से सभी का दिल जीत लिया. फिल्म बाजीराव मस्तानी में उनके ‘काशीबाई’ लुक को भला कौन भुला सकता है.

माधुरी दीक्षित- बात करें धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को माधुरी को हर स्टाइल में देखना खूबसूरत होता है. फिल्म ‘देवदास’ में चंद्रमुखी का किरदार हो या फिक 'कंलक' में बहार बेगन माधुरी दीक्षित ने अपने रॉलय लुक से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ा दी.

अन्य खबरें
बिन ब्याही सुष्मिता सेन ने 2 बेटियों के बाद गोद लिया एक बेटा! सामने आया एडॉप्ट करने का सच
मलाइका से ब्रेकअप की खबरों को अर्जुन ने बताया अफवाह, फोटो शेयर कर कही ये बात
ना पति बचा, ना बॉयफ्रेंड रहा, अरबाज से तलाक के बाद मलाइका का अर्जुन से ब्रेकअप
गोवा में दुल्हन बनेंगी मोनी रॉय, ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ होगी beach वेडिंग