ऐश्वर्या राय की पोन्नियिन सेलवन के सेट से लुक वायरल, महारानी की तरह दिखीं
- ऐश्वर्या राय बच्चन की उनकी अपकमिंग फिल्म पोन्नियिन सेलवन के सेट से फोटो वायरल हो रही है. वायरल हो रही फोटो में ऐश्वर्या राय बिलकुल महारानी की तरह दिखाई दे रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय जल्द ही पोन्नियिन सेलवन फिल्म में नजर आने वाली हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस फिल्म के सेट से एक्ट्रेस का लुक वायरल हुआ है. ये फिल्म मणि रत्नम के निर्देशन में बन रही है. ऐश्वर्या राय की जो फोटो पोन्नियिन सेलवन के सेट से वायरल हुई है, उसमें वो भारी भरकम ज्वैलरी और कांजीवरम साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. ऐश्वर्या राय की जो फोटो वायरल हुई है उसमें एक्ट्रेस सिल्क साड़ी पहने प्लेटफॉर्म पर खड़ी दिखाई दे रही हैं. साड़ी के संग ऐश्वर्या ने नेकलेस, ईयररिंग, चूड़ियां, मांग टिका समेत और आभूषण पहने हुए नजर आ रही हैं.
तो वहीं ऐश्वर्या राय ने हाथ में पंखी भी ले रखा है. फोटो में ऐश्वर्या राय बिलकुल महारानी की तरह दिखाई दे रही हैं. तो वहीं ऐश्वर्या राय के आस-पास यूनिट के कुछ और लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं.फोटो में ऐश्वर्या राय के पास एक बूम माइक भी नजर आ रहा है. पिछले सप्ताह से पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग शुरू हुई है. ऐश्वर्या राय ने पिछले महीने पांडिचेरी में इस फिल्म की शूटिंग की थी. उसी दौरान ये भी खबर आई थी कि ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट हैं.
Omg..!! Aishwarya Rai Bachchan spotted on the sets of #PonniyinSelvan Really very excited to watch this movie😍 pic.twitter.com/kmMN5iv28A
— Goki (@Gokila81197469) August 24, 2021
अमिताभ बच्चन की कार चलाते सलमान खान को पुलिस ने पकड़ा, ऐसा था रिएक्शन
इन दिनों मध्य प्रदेश के ओरछा में पोन्नियिन सेलवन की टीम शूटिंग कर रही है. बता दें चियान विक्रम ने हाल ही में शूट में हिस्सा लिया था. ऐश्वर्या राय के अलावा पेन्नियिन सेलवन में चियान विक्रम, जयराम रवि, कार्ति, तृषा और प्रकाश राज भी नजर आने वाले हैं. पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या राय डबल रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में ऐश्वर्या नंदिनी का भी रोल करेंगी और उनकी मां मंदाकिनी की भी भूमिका निभाएंगी.. फिल्म में नंदिनी के कैरेक्टर को मेन विलेन बताया जा रहा है.
अन्य खबरें
सास के बर्थडे पर दीपिका ने पहनी 93K की ड्रेस, रणबीर के डांस से पार्टी में रौनक
कंगना रनौत ने बदल डाली 'थलाइवी' की स्पेलिंग, अब इस नाम से थिएटर्स में होगी रिलीज