अजय देवगन ने इंड्स्ट्री में पूरे किए 3 दशक, पुराने दिनों को याद कर अक्षय कुमार ने दी बधाई
- अजय देवगन ने 1991 में फिल्म फूल और कांटे के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. आज उन्होंने इंडस्ट्री में 30 सालों का करियर पूरा कर लिया. अक्षय कुमार ने अजय की पहली फिल्म के साथ 30 सालों की दोस्ती और पुराने दिनों को याद करते हुए बेहद प्यार नोट लिखा है.

अजय देवगन और अक्षय कुमार दोनों ही बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं. दोनों ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. हाल ही में अक्षय और अजय देवगन फिल्म सूर्यावंशी में साथ नजर आए. अजय और अक्षय की दोस्ती काफी पुरानी है. एक्टर बनने से पहले दोनों स्ट्रगल के दिनों से ही बेस्ट फ्रेंड है. आज अजय देवगन के 30 साल के फिल्मी करियर पूरा होने पर अक्षय ने उन्हें बधाई दी है. अजय ने फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी और पुराने दिनों को याद किया.
अक्षय ने सूर्यावंशी के सेट की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा-'मुझे याद है जब इंडस्ट्री में हम नए-नए आए थे. मैं और तू साथ-साथ जुहू बीच पे मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस करते थे. तब तुम्हारे पापा (वीरू देवगन) हमें ट्रेनिंग दिया करते थे. क्या दिन थे यार अजय. और उसी तरह फूल और कांटे के तीस पूरे हो चुके हैं. वक्त चलता रहा है, फ्रेंडशिप बनी रहे.'
राजकुमार ने पत्रलेखा से कहा- तुम भी सिंदूर लगा दो, देखें राजलेखा की वेडिंग डे का Video
अजय और अक्षय की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में भी साथ काम किया है. अजय और अक्षय खाकी औऱ इंसान फिल्म में साथ काम कर चुके हैं. 5 नवंबर को रिलीज हुई सूर्यवंशी में भी अजय और अक्षय को साथ देखा गया.
बात करें अजय देवगन के काम की तो, अजय ने 1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे 'के साथ बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. आज इस फिल्म को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए हैं. बीते तीस सालों में अजय ने एक से बढ़ एक फिल्मों में काम किया. आज भी वह फिल्मों में उसी लगन और मेहनत के साथ काम करते हैं. उन्होंने कॉमेडी, रोमांटिक, एक्शन और देशभक्ति पर आधारित कई फिल्में की. अजय देवगन को 1998 में फिल्म जख्म और 2002 में रिलीज हुई द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के सिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.
तीसरी बार शादी करने की तैयारी में आमिर खान ! इस एक्ट्रेस को बनाएंगे दुल्हन
अन्य खबरें
तीसरी बार शादी करने की तैयारी में आमिर खान ! इस एक्ट्रेस को बनाएंगे दुल्हन
राजकुमार ने पत्रलेखा से कहा- तुम भी सिंदूर लगा दो, देखें राजलेखा की वेडिंग डे का Video
राजकुमार-पत्रलेखा की पजामा पार्टी की फोटो वायरल, नाइटी और हवाई चप्पल में दिखीं फराह खान
फैंस के लिए खुशखबरी, ढोल नगाड़े के साथ विक्की-कैटरीना जल्द करेंगे शादी का ऐलान !