बेस्टफ्रेंड्स संग अजय देवगन की बेटी न्यासा ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल
- अजय देवगन की बेटी न्यासा ने भले ही बॉलीवुड में कदम ना रखा हो, लेकिन वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब सोशल मीडिया पर न्यासा की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में न्यासा अपनी फ्रेंड के संग डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल की बेटी न्यासा इन दिनों अपनी पढ़ाई सिंगापुर में पूरी कर रही हैं. न्यासा उन स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग देखने को मिलती है. हर बार न्यासा को एक अलग ही अंदाज में स्पॉट किया जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी फोटो और वीडियो तेजी से वायरल होती रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें न्यासा अपनी बेस्टफ्रेंड के संग डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में न्यासा जंकर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप और जीन्स पहन रखे है. तो वहीं सॉन्ग के बारे में बात करें तो न्यासा इंग्लिश सॉन्ग पर बीट पकड़ खूब डांस कर रही हैं. वीडियो में न्यासा काफी खूबसूरत भी दिखाई दे रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. काजोल और अजय दोनों ही अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं.
एकता कपूर की याचिका को हाई कोर्ट ने की खारिज, प्रोड्यूसर की बढ़ीं मुश्किलें
डॉटर्स दडे के मौके पर अपनी बेटी न्यासा के लिए काजोल ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की तारीफ करते हुए लिखा था कि उन्हें अपनी बेटी का यूनिक पाइंट ऑफ व्यू बेहद पसंद है. काजोल का कहना है कि उनकी बेटी का पाइंट ऑफ व्यू हमेशा उनसे अलग ही होता है. जिससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है.
अन्य खबरें
बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने मैक्लोडगंज में फांसी लगाकर दी जान
Ludo Review: पकंज त्रिपाठी, राजकुमार राव और अभिषेक बच्चन की लूडो का रिव्यू…