अजय, सिद्धार्थ और रकुल की फिल्म THANK GOD इस दिन देगी थिएटर्स में दस्तक, रिलीज डेट का ऐलान
- अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' की रिलीज डेट की घोषणा आज कर दी गई है. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'थैंक गॉड' अगले साल 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'थैंक गॉड' की शूटिंग का ऐलान साल 2021 के शुरुआत में ही किया गया था. फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. इंद्र कुमार इससे पहले फिल्म टोटल धमाल का निर्देशन कर चुके हैं, जिसमें खूब कॉमेडी देखने को मिली. इसमें अजय देवगन नजर आए थे. अब इंद्र कुमार की फिल्म थैंक गॉड मे भी अजय देवगन एक बार फिर से दिखाई देंगे. फिल्म में अजय के साथ सिद्धार्थ और रकुल की तिकड़ी आपको खूब हंसाने वाली है.
काफी समय से फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं था. इस बीच मेकर्स ने इसके रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तकण आदर्श ने सोशल मीडिया पर थैंक गॉड को लेकर जानकारी दी है. तरण के मुताबिक कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड अगले साल 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अजय देवगन कॉमेडी और एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. रकुल प्रीत और अजय पहले भी फिल्म दे दे प्यार में नजर आ चुके हैं. लेकिन सिद्धार्थ के साथ अजय और रकुल की तिकड़ी पहली बार स्क्रीन पर देखने को मिलेगी.
अनुष्का-आदित्य की प्री वेडिंग में दिखा आलिया भट्ट का ग्लैमरस लुक, दुल्हन भी पड़ गई फीकी
थैंक गॉड के रिलीज डेट के ऐलान के बाद फैंस काफी खुश हैं और सभी बेसब्री से देखने का इंतजार कर रहे हैं. अजय देवगन थैंक गॉड के अलावा कई फिल्मों में व्यस्त हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो हाल ही में उनकी एक्शन फैंचाइजी ‘योद्धा’ का एलान किया गया है. वहीं रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘छतरीवाली’ का नया पोस्टर भी हाल ही में रिलीज किया गया था.
AJAY DEVGN - SIDHARTH MALHOTRA - RAKUL PREET: 'THANK GOD' ARRIVES ON 29 JULY 2022... #ThankGod - starring #AjayDevgn, #SidharthMalhotra and #RakulPreetSingh - to release in *cinemas* on 29 July 2022... Directed by #IndraKumar. pic.twitter.com/P3TW1Vwcny
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 21, 2021
बता दें कि, कुछ समय पहले अजय देवगन ने फिल्म थैंक गॉड के लिए स्टाइलिश और डैशिंग लुक में नजर आए थे. सेलिब्रेटी हेयर स्टाइलिश आलिम हकीम ने अजय के डैपर लुक दिया था. इसमें वह सफेद ट्रीम दाढ़ी और न्यू हेयरकट नजर आए थे.
सोजत की मेहंदी से कैटरीना कैफ के हाथों में रचेगा विक्की कौशल का नाम, बिना केमिकल होगी तैयार
अन्य खबरें
अनुष्का-आदित्य की प्री वेडिंग में दिखा आलिया भट्ट का ग्लैमरस लुक, दुल्हन भी पड़ गई फीकी
3 कृषि कानूनों के वापस होने पर स्वरा भास्कर ने मनाया जश्न, सिर पर ग्लास रखकर किया डांस
सोजत की मेहंदी से कैटरीना कैफ के हाथों में रचेगा विक्की कौशल का नाम, बिना केमिकल होगी तैयार
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज डेट का ऐलान, यश की KGF 2 से होगी भिड़ंत