अखिल कात्याल ने लिखी शाहरुख खान के लिए कविता, सेलेब्स से लेकर फैंस तक इमोशनल
- शाहरुख खान पर इन दिनों मुसीबतों का पहाड़ टूटा हुआ है. क्योंकि उनके बेटे आर्यन खान इन दिनों अर्थर जेल में है. आर्यन की जमानत पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होने वाली है.

इस वक्त शाहरुख खान की फैमली काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है. आर्यन खान इस वक्त 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में है. ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शाहरुख खान को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. अब हाल ही में शाहरुख खान के लिए ऐक्टिविस्ट पोएट अखिल कात्याल ने एक कविता लिखी है. सोशल मीडिया पर ये कविता तेजी से वारल हो रही है. अखिल की इस कविता पर स्वरा भास्कर, कनिका ढिल्लन समेत कई लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस इस कविता को खूब शेयर कर रहे हैं.
इस कविता के जरिए आखिल ने शाहरुख खान की खूब तारीफ की है. अपनी कविता में अखिल ने शाहरुख खान द्वारा फिल्मों में निभाए गए किरदारों का जिक्र किया है. शाहरुख खान के फ्रेंड्स और को-स्टार इस कविता को खूब पसंद कर ररे हैं. इस लिस्ट में नीरज घायवान, स्क्रीन राइटर कनिका ढिल्लन और स्वरा भास्कर जैसे नाम शामिल है.
— Akhil Katyal (@AkhilKatyal) October 11, 2021
बिहार के डॉ. अरविंद ने साउथ अफ्रीका में बनाई दो फिल्में, अतंरराष्ट्रीय अवार्ड के लिए हुई चयनित
अखिल ने जो कविता लिखी है वो कुछ इस तरह है
वो कभी राहुल है, कभी राज
कभी चार्ली तो कभी मैक्स
सुरिंद्र भी वो, हैरी भी
वो देवदास भी और वीर भी
राम, मोहन, कबीर भी
वो अमर है, समर है
रिजवान, रईस, जहांगीर भी
शायद इसलिए कुछ लोगों के हलक में फंसता है
कि एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है
“Bandhan Hai Rishton Mein⁰Kaaton Ki Taarein Hain⁰Patthar Ke Darwaaze Deewaarein
— Neeraj Ghaywan (@ghaywan) October 11, 2021
Belein Phir Bhi Ugti Hain⁰Aur Guchchhe Bhi Khilte Hain⁰Aur Chalte Hain Afsaane⁰Kirdaar Bhi Milte Hain⁰Vo Rishtey Dil Dil Dil Thay”
Love you @iamsrk! Dil se. https://t.co/nhVTmKpyUE
तो वहीं नीरज घायवान ने लिखा है
धन है रिश्तों में, कांटो की तारें हैं
पत्थर के दरवाजे, दीवारें बेलें फिर भी उगती हैं और गुंचे भी खिलते हैं
और चलते हैं अफसाने, किरदार भी मिलते हैं वो रिश्ते दिल दिल दिल थे
💜✨ @iamsrk https://t.co/uFBF1R9UCT
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 11, 2021
Yassss …how beautifully n aptly put… ek Shahrukh mein poora Hindustan basta hai! ❤️ @iamsrk https://t.co/jVnDvKpVdX
— Kanika Dhillon (@KanikaDhillon) October 11, 2021
तो वहीं नीरज घायवान ने लिखा है
धन है रिश्तों में, कांटो की तारें हैं
पत्थर के दरवाजे, दीवारें बेलें फिर भी उगती हैं और गुंचे भी खिलते हैं
और चलते हैं अफसाने, किरदार भी मिलते हैं वो रिश्ते दिल दिल दिल थे
|#+|
अन्य खबरें
मंडुवाडीह चौराहे पर टैंकर ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत, ड्राइवर अरेस्ट
47 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने लाल जोड़ा पहन मचाई खलबली, फैंस पूछने लगे शादी की डेट
कंगाली में अमिताभ बच्चन का मसीहा बने थे धीरूभाई अंबानी, बिग बी का छलका था दर्द
अमिताभ कमला पसंद विज्ञापन से हटे, अजय देवगन, शाहरुख पर विमल छोड़ने का दबाव