अक्षरा सिंह के छठ गीत पहली बेर छठ कईली को कुछ ही घंटो में मिले मिलियन व्यूज
- भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का लेटेस्ट छठ सॉन्ग पहली बेर छठ कईली हाल ही में रिलीज हुआ है. इस सॉन्ग को खूब पसंद भी किया जा रहा है. अक्षरा सिंह का ये छठ गीत रिलीज होते ही सुपरहिट साबित हो चुका है.

भोजपुरी फिल्मों की क्वीन अक्षरा सिंह का हाल ही में एक छठ गीत रिलीज हुआ है. इस छठ गीत के बोल हैं पहली बेर छठ कईली जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. अक्षरा सिंह का ये छठ गीत कुछ घंटों पहले ही रिलीज हुआ है, इतनी ही देर में 2 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सॉन्ग को कितना पसंद किया जा रहा है.
बता दें पहली बेर छठ कईली गीत को अक्षरा सिंह ने गाया है, साथ ही इस गाने को उनपर फिल्माया भी गया है. इतना ही नहीं पहली बेर छठ कईली सॉन्ग में अक्षरा सिंह का पूरा परिवार नजर आ रहा है. इस सॉन्ग की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अक्षरा सिंह ने इस सॉन्ग के बारे में बताया था.
पवन सिंह के लेटेस्ट छठ गीत धनिया हमार नया बाड़ी हो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
अब जब ये सॉन्ग रिलीज हो चुका है तो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. पहली बेर छठ कईली गीत उन लोगों के लिए है जो पहली बार छठ कर रहे हैं. साथ ही इस व्रत को करते वक्त लोगों के मन में कई सारे डर बैठे होते हैं. क्योंकि ये मानना है कि छठ व्रत में किसी भी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए, क्योंकि छठी मैया को ये स्वीकार नहीं होता है.
अन्य खबरें
अपने पुराने ड्रेसिंग स्टाइल का अमिताभ बच्चन ने उड़ाया मजाक, शेयर किया ये पोस्ट
तापसी पन्नू का खुलासा- मुझे फिल्म से एक्टर की पत्नी के चलते निकाला