Teaser: Pani Pani के बाद खेसारी-अक्षरा फिर मचाएंगे धमाल, वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगा गाना

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 30th Jan 2022, 10:10 AM IST
  • पानी-पानी गाने की सफलता के बाद अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. दोनों का एक और नया गाना जल्द रिलीज किया जाएगा. फिलहाल इसका टीजर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. ये गाना फैंस और प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे का तोहफा होगा.
अक्षरा सिंह-खेलारी लाल यादव (फोटो-इंस्टाग्राम)

साल 2021 का मोस्ट सक्सेसफुल गाना पानी-पानी भोजपुरी में अक्षरा सिंह और खेसारी लाल की जोड़ी ने धमाल मचा दिया. इस गाने को फैंस का खूब प्यार मिला और ये जबरदस्त हिट रही. अब भोजपुरी लव बर्ड्स यानी अक्षरा और खेसारी की जोड़ी एक बार फिर से एक नए गाने के साथ धमाल मचाने को तैयार है. अक्षरा और खेसारी का एक नया और धमाकेदार गाना इस वेलेंटाइन रिलीज होने वाला है. गाने को सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया जाएगा.

आज इस गाने का टीजर वीडियो जारी किया गया है. इसमें अक्षरा और खेसारी रॉकिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं. लेकिन अब तक गाने के नाम की घोषणा नहीं की गई है. टीजर रिलीज के बाद सारेगामा हम भोजपुरी के बद्रीनाथ झा ने कहा कि प्यार मोहबब्त का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में सारेगामा हम भोजपुरी अपने दर्शकों के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले रोमांटिक जोड़ी अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव को लेकर एक बेहद खूबसूरत गाना लेकर आने को तैयार हैं. 

Mauni Suraj Kissing Video: मौनी रॉय-सूरज नांबियार ने किया लिपलॉक, किसिंग वीडियो वायरल

ये नया गाना प्यार करने वालों के लिए वेलेंटाइन गिफ्ट होगा. इसकी तैयारी जोड़ शोर से चल रही है. उम्मीद है कि जिस तरह से लोगों ने पानी पानी भोजपुरी गाने को अपना प्यार दिया, उसी तरह एक बार फिर से इस गाने को भी दर्शक अपना प्यार देंगे. आप सभी हमारे आने वाले इस नए गाने को एक बार जरूर देखें.

बता दें कि भोजपुरी जगत में खेसारी और अक्षरा दोनों लीडिंग स्टार हैं, जिनकी तरफ अब बॉलीवुड भी आकर्षित हो रहा है. साल 2021 इन दोनों स्टार के लिए शानदार रहा. बीते साल इनके कई गाने रिलीज हुए,जिनमें कई गाने को मिलियन क्लब में शामिल रहे और साल के अंत में पानी पानी से लंबे समय बाद अक्षरा और खेसारी ने साथस्क्रीन शेयर किया और इस जोड़ी ने धमाका कर दिया. पानी पानी की सफलता के बाद सारेगामा फिर से एक रोमांटिक गाना ला रहा है, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है.

Valentine's Day से पहले अक्षरा का फैंस को तोहफा, गाना 'लड़कियों को यूँ ना पटाया करो' रिलीज

अन्य खबरें