शौचालय में रह रही महिला की मदद करने नालन्दा पहुंची अक्षरा सिंह, दिया आर्थिक मदद
- भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह ने आज दरियादिली दिखाई है, जिसकी तारीफ पूरा देश कर रहा है. अक्षरा सिंह आज उस वृद्ध महिला की मदद करने पहुंचीं, जिसके पास रहने के लिए घर तक नहीं था.

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह आज यानी 12 जून को नालंदा जिले के करायपरशुराय प्रखंड में दिरीपर गांव पुहंचीं थी. जहां एक वृद्धा जिसका नाम कौशल्या देवी है वो अपनी पोती धर्मशीला के् संग शौचालय में रहती थी. वहां पहुंच कर अक्षरा सिंह ने हालात का जायजा लिया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने आर्थिक मदद भी की. इस बारे में बात करते हुए अक्षरा सिंह ने कहा-ये तो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, इस घटना को देख और सुन रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं.
अक्षरा सिंह ने कहा कि वो शॉक्ड है कि एक बूढी मां के रहने के लिए घर तक नहींं है. अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में उन्हें जानकारी मिली. जिससे जानने के बाद उन्हें बहुत ही दुख हुआ. अक्षरा सिंह कहती हैं कि आज उन्होंने मदद की वहां जाकर, और अगर जरुरत पड़ी तो फिर से मदद करेंगी.
लेटेस्ट वीडियो में शुभी शर्मा का दिखा जबरदस्त एक्सप्रेशन, देखें वीडियो
इतना ही नहीं बल्कि अक्षरा सिंह ने लोगों से भी अपील किया कि ऐसे जरूरमंदों की मदद करें. मालूम हो अक्षरा सिंह ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है. अक्षरा सिंह निजी जिंदगी में बहुत ही ज्यादा संवेदनशील है. ऐसे में समय-समय पर वो सोसायटी के लिए कुछ ना कुछ करती रहती हैं. जिनमे एक आज का उदाहरण भी है.
अन्य खबरें
खाना का ऑर्डर देने के लिए कंफ्यूज हुईं हिमांशी खुराना, फोटो शेयर कर पूछी ये बात
एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने समर सिंह को इस खास अंदाज में किया बर्थडे विश