अक्षरा सिंह के दर्द भरे छठ सॉन्ग रोवेले बंझिनियां को देखा जा रहा है बार-बार
- भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का छठ गीत रोवेले बंझिनियां सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. बार-बार लोग इस गाने को देखना और सुनना पसंद कर रहे हैं. ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि आगर आप भी अक्षरा सिंह के इस दर्द भरे गाने को देखेंगे तो रो पड़ेंगे.

भोजपुरी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अक्षरा सिंह एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन उनके द्वारा गाए गए गाने धमाल मचाते हुए नजर आते हैं. अब जब श्रद्धा और आस्था के महापर्व छठ का दिन चल रहा है तो ऐसे में कैसे नहीं अक्षरा सिंह के सॉन्ग को सर्च किया जाएगा. जी हां सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह के छठ गीत को खूब सर्च किया जा रहा है. तो वहीं अक्षरा सिंह का एक दर्द भरा छठ गीत सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है.
जी हां अक्षरा सिंह के इस गाने की बोल है रोवेले बंझिनियां. इस गाने की बोल से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये गाना कितना दर्द भरा हो सकता है. इस छठ गीत के जरिए एक बांझ के दर्द को दिखाया गया है. बांझ का मतलब होता है, जिसको कोई बच्चा नहीं होता है. जी हां इस गाने को अक्षरा सिंह पर फिल्माया भी गया है. गाने की वीडियो में देखने को मिल रहा है कि अक्षरा सिंह को बच्चा नहीं है, इसलिए उसे हर जगह से सिर्फ खरी-खोटी सुनाई जाती है.
आस्था के महापर्व पर सुनें भोजपुरी सिंगर देवी के ये शानदार छठ गीत
कोई ना तो उनकी शक्ल देखना पसंद करता है, और ना तो ये चाहता है कि अक्षरा उनके बच्चे को छुए. गाने में अक्षरा की सास उसे घर से निकालने का प्लान बनाती है, साथ ही छठ व्रत में शामिल भी नहीं होते देती. ऐसे में अक्षरा छठ घाट पर जाकर रो रहीं होती हैं, और छठी मैया से बच्चे की कामना कर रही होती है.
अन्य खबरें
छठ के मौके पर अनु दुबे का सॉन्ग सवा लाख के साड़ी भींजे बना महिलाओं की पहली पसंद
छठ के मौके पर सुनें कल्पना पटवारी, अनु दुबे और कल्लू का खरना स्पेशल सॉन्ग