बेल बॉटम के बाद एक बार फिर से साथ काम करने के लिए तैयार अक्षय कुमार- जैकी भगनानी

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Aug 2021, 1:50 PM IST
  • अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार ने जैकी भगनानी के संग एक और नई फिल्म साइन कर ली है.
अक्षय कुमार की बेल बॉटम

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म बेट बॉटम को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अक्षय कुमार की ये फिल्म 19 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. रंजीत तिवारी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, तो वहीं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवानी ने बेल बॉटम का निर्देशन किया है. इसी बीच खबर आ रही हैं कि इस टीम के संग अक्षय कुमार ने एक और फिल्म साइन कर ली है. हालांकि अभी तक फिल्म का टाइटल क्या होगा इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है.

 सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मेकर्स ने अक्षय कुमार के संग अपकमिंग फिल्म की जानकारी दी है. पूजा एंटरटेनमेंट के एक ट्वीट को शेयर करते हुए जैकी भगनानी ने कैप्शन में लिखा है कि- बहुत उत्साहित हूं एक नई शुरुआत के लिए..आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अक्षय कुमार मुझ पर विश्वास करने और सपोर्ट करने के लिए. तो वहीं जैकी भगनानी ने पूजा एंटरटेनमेंट का जो ट्वीट शेयर किया है उसमें लिखा है -बेल बॉटम के बाद एक बार फिर से पूजा एंटरटेनमेंट और अक्षय कुमार ने हाथ मिलाया है.

धाकड़ की शूटिंग से थकी कंगना बाथटब में लेटी, फोटो शेयर कर कही ये बात

 इस पोस्ट के संग अक्षय कुमार की एक फोटो भी शेयर की गई है, जिसमें वो फ्लाइट में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, साथ ही जैकी भगनानी पीछे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. बेल बॉटम फिल्म की बात करें इसमें 1980 के दशक की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा लारा दत्ता, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी भी नजर आ रही हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे.

 

अन्य खबरें