Upcoming Films: बेलबॉटम के बाद इन फिल्मों का सिल्वर सक्रीन पर धमाका, शुक्रवार को 'चेहरे' से हटेगा सिनेमाघरों में पर्दा

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 25th Aug 2021, 8:48 AM IST
  • एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बेल बॉटम के साथ ही सिनेमाघरों के दरवाजे दर्शकों के लिए खुल गए. अब इसके बाद चेहरे, थलाइवी और रावण लीला जैसी कई फिल्में थिएटर्स रिलीज के लिए कतार में है.
बेलबॉटम के बाद थिएटर्स में रिलीज होगी ‘चेहरे’. फोटो साभारा-सोशल मीडिया

कोरोना महामारी के कारण बीते साल से ही सिनेमाघरों के दरवाजे दर्शकों के लिए बंद कर दिए हए. इस साल भी महामारी और कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई. अब भी कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र सहित कुछ जगहों पर सिनेमाघरों को नहीं खोला गया है. लेकिन कुछ राज्यों में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ सिनेमाघर खोल दिए गए हैं. अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम कोरोना की दूसरी लहर के बीच रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म है. ये फिल्म 19 जुलाई को पर्दे पर रिलीज की गई.

50 प्रतिशत की क्षमता के साथ सिनेमाघरों में फिल्मों को रिलीज करना वाकई फिल्म निर्माताओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. लेकिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए प्रयास करना भी जरूरी है. ऐसे में बेल बॉटम के बाद अब कई बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए कतार में है, जिसकी डेट फाइनल हो चुकी है.

ऐश्वर्या राय की पोन्नियिन सेलवन के सेट से लुक वायरल, महारानी की तरह दिखीं

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमिताभ बच्चनऔर इमरान हाशिमी की फिल्म चेहरे का है. चेहरे की रिलीज डेट में कई बार बदलाव किए गए. फिल्म बीते साल ही रिलीज होने के लिए तैयार थी. लेकिन कोरोना के कारण बार बार इसके रिलीज डेट में बदलाव किया गया. फिल्म निर्माता इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज करना चाहते थे. इसलिए इसे ओटीटी पर भी रिलीज नहीं किया गया है. अब चेहरे शुक्रवार 27 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.

कंगना रनौत की मचअवेटेड फिल्म थलाइवी की भी हाल ही में रिलीज डेट का एलान किया गया. इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की चर्चा थी. लेकिन कंगना ने हाल ही में कहा कि फिल्म बड़े पर्दे पर ही रिलीज होगी. थलाइवी दिग्गज अदाकारा और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर आधारित ये बायोपिक 10 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प को भी 3 दिसबंर को रिलीज करने का एलान किया गया है. पहले ये 24 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. हालांकि इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा या ओटीटी पर इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. फिल्म में तारा सुतारिया भी नजर आएंगी. इसके अलावा हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित फिल्म रावण लीला को 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने का एलान किया गया है. फिल्म में प्रतीक गांधी और एंद्रिता रे नजर आएंगे.

पाकिस्तान में शेरशाह की तारीफ फिर भी बैन हो गई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म

 

अन्य खबरें