अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी से ओटीटी पर होगी रिलीज!
- अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में खबर आ रही है की अतरंगी से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है.

अक्षय कुमार के लिए लॉकडाउन के समय भी कुछ स्लो नहीं रहा. उस दौरान भी अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की, और लॉकडाउन के बाद शूटिंग की. जबसे महाराष्ट्र सरकार ने थिएटर्स खुलने की घोषमा की है, तबसे अक्षय कुमार की पांच फिल्मों की घोषणा हो चुकी है. अक्षय कुमार की ये फिल्में अगले एक साल तक रिलीज होगी, जिसमें सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और रामसेतु शामिल है. हालांकि इसी बीच अतरंगी रे की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के संग धनुष और सारा अली खान भी नजर आने वाली हैं.
इस साल की शुरुआत में अतरंगी रे फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी, और खत्म भी हो गई. हाल ही में एचटी सीटी से बात करते हुए अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि अतरंगी रे की टीम फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की कोशिश कर रही है. इस बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि ईमानदारी से बताऊं तो अभी तक अतंरगी रे को मैंने उस लिस्ट में शामिल नहीं किया है.
Bhool Bhulaiyaa 2 Teaser: कार्तिक आर्यन और कियारा की भूल भुलैया 2 का टीजर रिलीज
क्योंकि अभी भी इस बात पर चर्चा जारी है कि अतरंगी रे को थिएटर में रिलीज किया जाएगा, या फिर ओटीटी पर.वैसे ओटीटी अतरंगी रे को रिलीज करने का सबसे अच्छा माध्यम लग रहा है. अक्षय कुमार ने कहा कि अतरंगी से बहुत ही ज्यादा शानदार मूवी है, और आज से पहले नहीं सुने गए सब्जेक्ट पर बनी है. अक्षय कुमार ने कहा कि उनके और आनंद राय के लिए मुश्किल हो रहा है चूज कर पाना कि अतरंगी रे कहां रिलीज की जाए.
अन्य खबरें
Rhea in Bigg Boss: सलमान खान के शो बिग बॉस में एंट्री ले सकती हैं रिया चक्रवर्ता
इस महीने जोधपुर में हो सकती है रणबीर-आलिया की शादी, फैमिली को दी ये सलाह
अगले साल ईद पर अजय देवगन की मेडे और टाइगर की हीरोपंती-2 की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर