अक्षय कुमार ने शेयर की फनी फोटो, कैप्शन तो और भी मजेदार है

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 1:37 PM IST
अतरंगी रे स्टार अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर मजेदार फोटो शेयर की है। इस फोटो में उन्होंने बताया कि उनके घर में किसी का कब्जा है। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अक्षय कुमार ने शेयर की फनी फोटो, कैप्शन तो और भी मजेदार है

एक्टर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट मजेदार फोटो शेयर की है। इस फोटो में उन्होंने मजेदार कैप्शन भी दिया जो कि आपको भी हंसने पर मजबूर कर देगा। दरअसल अक्षय कुमार ने स्विच बोर्ड की फोटो शेयर की। इस स्विच बोर्ड के अंदर मेंढक बैठा दिखाई दे रहा है। इसी की फोटो कैप्चर करके इंस्टाग्राम पर खिलाड़ी एक्टर ने शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने मजेदार बात भी लिखी जोकि फैंस को काफी मजेदार लगी।

बेलबॉटम एक्टर अक्षय कुमार ने स्विच बोर्ड के अंदर मेंढक के घुसे होने को लेकर लिखा, मैं जब अपना फोन चार्ज लगाने जा रहा था तो पता चला कि यहां तो पहले से ही किसी और का कब्जा है। लगता है अब मुझे कुछ और ही जगह खुद के लिए तलाशनी होगी। इस पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रिया की सामने आई। दर्शकों ने हंसने वाले इमोजी इस पोस्ट पर शेयर किए। अभी तक इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक भी कर दिया है।

बता दें अक्षय कुमार के झोली में ढेर सारी फिल्में हैं। सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, अतरंगी रे, बेलबॉटम, रामसेतु जैसी ढेरों फिल्में हैं। इन फिल्मों में से कुछ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और कुछ की शूटिंग में वह बिजी हैं। अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म की बात करें तो ओटीट पर रिलीज हुई लक्ष्मी थी। लक्ष्मी में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आई। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आए थे।

अन्य खबरें