होली में रंग जमाएगी अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे', रिलीज डेट का ऐलान

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 18th Jan 2022, 4:50 PM IST
  • अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही फिल्म के दो नए पोस्टर भी शेयर किए गए हैं. फिल्म होली के मौके पर 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.  फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडीज और कृति सेनन स्क्रीन शेयर कर रही हैं.
अक्षय कुमार बच्चन पांडे (फोटो-इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म से जुड़े अपडेट को लेकर फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. आज आखिरकार फिल्म बच्चन पांडे के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही फिल्म से दो नए पोस्टर भी रिलीज किए गए हैं. बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और कृति सेनन भी नजर आएंगी.

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म बच्चन पांडे से दो नए पोस्टर पोस्ट किए हैं. इसके साथ ही एक्टर लिखते हैं- ‘फिल्म बच्चन पांडे इस साल होली के खास मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी.' पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा. , L-O-A-D-I-N-G इस होली!'

पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से अलग हुए सुपरस्टार धनुष, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बच्चन पांडे के नए पोस्टर की बात करें तो, एक पोस्टर में अक्षय बैकपैक में राइफल लिए हुए खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं. माथे पर बंदना, काला चश्मा और ओपन शर्ट में खिलाड़ी का दमदार लुक दिख रहा है. वहीं एक और पोस्टर में ट्रैक्टर के ऊपर हथियारों के साथ पूरी टोली बैठी हुई दिखाई दे रही है.

बता दें कि फिल्म बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद समजी कर रहे हैं. वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर अक्षय कुमार नजर आएंगे. इसके अलावा जैकलीन फर्नांडीज, कृति सेनन, बॉबी देओल, पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, प्रतीक बब्बर, अभिमन्यु सिंह जैसे कई कलाकरों की टोली देखने को मिलेगी.

बॉलीवुड के सलमान खान पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री सीरीज, ये होगा फिल्म का नाम

अन्य खबरें