रोहित शेट्टी के जन्मदिन पर हुआ अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के रिलीज डेट ऐलान

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Mar 2021, 7:19 PM IST
  • रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के रिलीज डेट का ऐलान आज कर दिया गया है. फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान आज रोहित शेट्टी के जन्मदिन पर किया गया है. सूर्यवंशी 30 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
सूर्यवंशी के रिलीज डेट ऐलान. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी लंबे समय से चर्चा में हैं. बीते साल 2 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. लेकिन कोरोना महामारी में हुए लॉकडाउन के कारण फिल्म अबतक रिलीज नहीं हो सकी थी. लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी है की सूर्यवंशी के रिलीज डेट का ऐलान आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है.

खास बात यह है कि फिल्म सूर्यवंशी के रिलीज डेट का ऐलान रोहित शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर किया गया है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित कोप यूनिवर्स की फिल्म सूर्यवंशी अब सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- हमने आप सभी से सिनेमा के दमदार एक्सपीरियंस का वादा किया था और वो वादा पूरा होगा. आखिरकार अंतजार खत्म हुआ. आ रही है पुलिस. सूर्यवंशी सिनेमाघरों में 30 अप्रैल 2021 को.

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. इसके साथ ही फिल्म में सिंघम बने अजय देवगन और सिंबा बने रणवीर सिंह को भी कैमियो रोल में देखा जा सकेगा. रोहित शेट्टी अपनी दमदार एक्शम से भरपूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और सूर्यवंशी में भी दर्शकों को भरपूर एक्टशन देखने को मिलेगी.

फिल्म राधे की रिलीज डेट का ऐलान, सलमान खान एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार

अन्य खबरें