अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्ववंशी’ सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज!
- रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सूर्यवंशी फिल्म आखिराकार सिनेमाघरों में ही रिलीज की जाएगी. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की ये फिल्म की रिलीज डेट बार बार किसी ना किसी टल रही है. लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी है कि इसकी रिलीज डेट तय हो गई है और फाइनली ये थिएटर्स में ही रिलीज हो रही है.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण बार बार इसकी रिलीज डेट डाली जा रही है. वहीं इससे पहले खबर आई थी कि फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है. लेकिन आपको बता दें कि ताजा जानकारी के अनुसार फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की इस मचअवेटेड फिल्म की रिलीज डेट को लेकर लंबे समय से संशय बना हुआ है. सूर्यवंशी पिछले साल की रिलीज होने वाली थी. इसके बाद कई तारीखों का ऐलान किया गया. लेकिन किसी ना किसी कारण ये रिलीज नहीं हो सकी. फिलहाल रिपोटर्स की माने तो फिल्म को अब 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जा सकता है.
बता दें कि सूर्यवंशी का ट्रेलर पिछले साल ही रिलीज किया जा चुका है और इसे फैंस का अच्छा रिस्टपॉन्स मिला. वहीं अक्षय की फिल्म बेल बॉटम भी रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस तरह दोनों फिल्मों को लेकर कयास बना हुआ है कि कौन सी फिल्म पहले रिलीज की जाएगी. दोनों फिल्मों के निर्माता तारीखों पर विचार कर रहे हैं औऱ जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
बोल्डनेस छोड़ जेनिफर विंगेट का दिखा ट्रेडिशनल लुक ,कुर्ता-टुपट्टा में देखें फोटो
अन्य खबरें
स्वीटी छाबड़ा की क्यूटनेस के आप भी हो जाएंगे दीवाने, खूबसूरत फोटो की शेयर
अंतरा सिंह प्रियंका का गाना 'सोना के सिकड़रिया' रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल
लोगों के सेड स्टेटस को लेकर प्रियंका पंडित ने कही ये बात, सुनकर छूट जाएगी हंसी
अंजना सिंह ने अपनी क्यूट स्माइल संग खूबसूरत फोटो शेयर कर बनाया फैंस का दिन