Laxmmi Bomb Trailer Released: अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' का ट्रेलर रिलीज

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Oct 2020, 12:48 PM IST
  • एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बम इस दीवाली धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.आज फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
लक्ष्मी बम का ट्रेलर रिलीज. फोटो साभार-हिन्दुस्तान टाइम्स

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर लक्ष्मी बम अगले महीने 9 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. वहीं मेकर्स द्वारा आज इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जोकि काफी पसंद किया जा रहा है. लक्ष्मी बम साल 2020 की अक्षय की पहली फिल्म है.

ट्रेलर में भरपूर कॉमेडी के साथ थोड़ा डरावना सीन भी देखा जा सकता है. अक्षय कहते हैं,जिस दिन मेरे सामने भूत आय़ा तो मैं चूड़िया पहन लूंगा. इसके बाद अक्षय लक्ष्मण से लक्ष्मी के अवतार में दिखाई देते हैं. उनके अंदर एक ट्रांसजेंडर भूत आ जाता है. ट्रेलर में अक्षय कई लुक्स दिखाए गए हैं. ट्रेलर देख कर कहा जा सकता है कि अक्षय की अन्य कॉमेडी फिल्मों की तरह इसमें भी आपको भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी,जो आपको हंसने हंसाने पर मजबूर कर देगी. 

सलमान खान की को-एक्ट्रेस सना खान ने बॉलीवुड को कहा अलविदा, जानें क्या है कारण

लक्ष्मी बम हॉरर कॉमेडी फिल्म है जोकि सुपरहिट तमिल फिल्म मुनि 2- कंचना की हिंदी रिमेक है. लक्ष्मी का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है. फिल्म में अक्षय और कियारा लीड रोल में हैं. अक्षय इसमें एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में दिखाई देंगे. लक्ष्मी बम के बाद अक्षय की सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बच्चन पांडेय और बेलबॉटम जैसी अपकमिंग फिल्में हैं, जो संभवत: अगले साल रिलीज की जा सकती है.

कोरोना वायरस के कारण लंबे समय तक सिनेमाघरों में ताला लग गया था. अब 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद अक्षय कुमार की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. हालांकि भारत में यह फिल्म भले ही बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई जैसे देशों में यह बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी.

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 क्रिसमस के मौके पर यहां होगी रिलीज

अन्य खबरें