अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म लक्ष्मी को नेगेटिव रिएक्शन मिलने पर कही ये बड़ी बात

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Nov 2020, 1:59 PM IST
  • अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी रिलीज़ हो चुकी हैं. उनकी फिल्म को अच्छे रिव्यु नहीं मिले हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मिड डे से इंटरव्यू में कहा की वो सब पहले से ही जानते हैं. पर वो बदलाव लाना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने ये फिल्म की. उनका ध्यान सिर्फ ऑडियंस पर हैं.
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी को नेगेटिव रिव्यू

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी 9 नवंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अक्षय और कियारा अडवाणी ने लीड रोल किया हैं. इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद से यह फिल्म चर्चे में हैं. इस फिल्म को उतना प्यार नहीं मिला जितना मिलना चाहिए. इसकी वजह लोगो की समझ हो सकती हैं या फिर पसंद. उनकी फिल्म को अच्छे रिव्यूज नहीं मिले हैं.  

अक्षय कुमार का कहना हैं की उनका फोकस कभी बॉक्स ऑफिस पर नहीं बल्कि ऑडियंस पर रहता हैं. वो पहले से ही जानते थे की उनकी फिल्म बहुत सारे क्रिटिक्स को पसन्द नहीं आएगी.इन्हीं सब बातों को लेकर अक्षय कुमार ने मिड डे से बात करते हुए कहा की उनको ये बहुत अच्छा लग रहा हैं. वो ये जानते हैं की उनकी फिल्म बहुत क्रिटिक्स को पसंद नहीं हैं.

रेड बिकिनी पहन दिशा पटानी ने शेयर की फोटो, फैंस ने कहा- मार ही डालोगी

इस बात को अक्षय समझते भी हैं पर उनका ध्यान अपनी ऑडियंस पर रहता हैं. अक्षय को बताया गया था की उनकी इस फिल्म को सबसे बड़ी ओपनिंग मिली हैं. उनका कहना हैं की ट्रांसजेडर का किरदार निभाना एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के अधिकारों को मजबूत करता हैं. उनकी फिल्मो को करने की वजह यही हैं की वो बदलाव लेकर आये. वो लोगो की सोच पर से पर्दा हटाना चाहते हैं. यहाँ कोई अलग नहीं हैं. सब बराबर हैं. सब खुद मे बेहतर हैं.

अन्य खबरें